scriptअक्टूबर माह में कारों की बिक्री 5 फीसदी गिरावट दर्ज हुई | Car sale down up to 5 percnet in October 2017 | Patrika News

अक्टूबर माह में कारों की बिक्री 5 फीसदी गिरावट दर्ज हुई

Published: Nov 10, 2017 03:26:14 pm

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री में अक्टूबर के दौरान पिछले साल के समान महीने की तुलना में 5.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है

car
देश के घरेलू बाजार में कारों की बिक्री में अक्टूबर के दौरान पिछले साल के समान महीने की तुलना में 5.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस बात की जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) की ओर शुक्रवार को दी गई।
सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 के अक्टूबर के दौरान कुल 1,84,666 कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के अक्टूबर के दौरान यह 1,95,036 थी। समीक्षाधीन माह में, हालांकि यात्री वाहनों की अन्य श्रेणियों में तेजी दर्ज की गई है। जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 12.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 79,323 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इस दौरान वैन की बिक्री में 4.97 फीसदी की तेजी आई और कुल 15,848 वाहनों की बिक्री हुई।
कारों की बिक्री में गिरावट के कारण सभी यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में अक्टूबर के दौरान 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 2,79,837 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के इसी महीने में कुल 2,80,677 वाहनों की बिक्री हुई थी।
वहीं दूसरी ओर आलोच्य अवधि में हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6.44 प्रतिशत बढ़कर 69,793 इकाई हो गई। कुल मिलाकर अक्तूबर माह में दुपहिया, तिपहिया, कार, यात्री एवं वाणिज्यिक वाहन सहित सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 21,62,164 इकाई रही। एक साल पहले अक्तूबर में कुल मिलाकर 22,01,489 वाहन बेचे गए थे।
हालांकि देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी के लिए बीता अक्टूबर माह खुशियों की सौगात लेकर आया है। इस माह में कंपनी की बिक्री में 9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। कंपनी की ओर उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2017 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,46,446 बेंची है, इनमें 1,36,000 यूनिट्स की बिक्री घरेलू मार्केट में दर्ज की गई है जबकि 10,446 गाड़ियां एक्सपोर्ट हुई है।
जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में मिनी सेगमेंट की गाड़ियों यानि आॅल्टो और वेगन आर की बिक्री में 4.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। लेकिन इसके विपरीत कॉम्पेक्ट सेगमेंट की कारें जैसे डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट, सिलेरियो, रिट्ज, इग्निस और टूअर एस की बिक्री में 24.7 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो