scriptCheapest 7 seater cars for Big Family with 27km mileage price starts at 5.22 lakh | 5.22 लाख रुपये से शुरू होने वाली ये देश की सबसे किफायती 7 सीटर फैमिली कारें, माइलेज 27km | Patrika News

5.22 लाख रुपये से शुरू होने वाली ये देश की सबसे किफायती 7 सीटर फैमिली कारें, माइलेज 27km

Published: Jul 17, 2023 09:49:27 am

Submitted by:

Bani Kalra

7 seater cars with Big Family: यहां हम आपको बड़ी फैमिली के लिए उपलब्ध देश की कुछ सबसे किफायती 7 सीटर गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।


 

cheapest_7_seater_cars.jpg

Cheapest 7 seater cars: जुलाई का महीना चला रहा है, और नई-नई कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। आज के समय में लोग या तो कॉम्पैक्ट एसयूपी पर शिफ्ट हो रहे हैं या फिर किफायती एमपी वी खरीद रहे हैं। यहां हम आपको बड़ी फैमिली के लिए उपलब्ध देश की कुछ सबसे किफायती 7 सीटर गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। इस तरह की गाड़ियां न सिर्फ परिवार को एक साथ जोड़ने का काम करती हैं बल्कि आपको बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी प्रदान करने में मदद करती हैं। इसके अलावा इन गाड़ियों में लगे इंजन आपको पावर के साथ बेह्तारे माइलेज का भी भरोसा देने में मदद करते हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.