scriptAUDI को मात दे रही है गोवा में बनी ये Convertible Car, कीमत 6 लाख से भी कम | Cheapest Convertible car in india is san Storm, features are adorable | Patrika News

AUDI को मात दे रही है गोवा में बनी ये Convertible Car, कीमत 6 लाख से भी कम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2018 03:41:07 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

अब खुली छत वाली कार खरीदने का सपना बहुत आसानी से पूरा हो सकता है, क्योंकि San Storm भारत में सिर्फ 6 लाख से भी कम में मिल रही है।

San Storm

AUDI को मात दे रही है गोवा में बनी ये Convertible Car, कीमत 6 लाख से भी कम

जब भी छत खुलने वाली कारों की बात होती है तो लोगों को यही लगता है कि ये कार तो बहुत ज्यादा महंगी होंगी और एक आम इंसान की खरीद से बाहर होंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको भारत में मिलने वाली एक ऐसी खुली छत वाली कार के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत किसी सामान्य कार की कीमत जितनी है। आइए जातने हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इस कार का नाम San Motors Storm है और ये कार सिर्फ भारत के राज्य गोवा से ही बुक की जा सकती हैं। ये कार बहुत सस्ती है जो आप इसे जल्द बुक करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं। Audi और Bmw जैसी कंपनियां 50 लाख रुपये में खुली छत वाली कारें बनाती हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो san storm में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला ओएम इन लाइन टर्बो इंजन दिया गया है जो कि 59.2 बीएचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 2 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 16 किमी का माइलेज देती है। ये कार बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स रियर, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स फ्रंट, पावर विंडो फ्रंट और एयर कंडीशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- महज 4.5 लाख में Maruti लॉन्च करेगी 7 सीटर कार, एक्स्ट्रा स्पेस के साथ मिलेगा जबरदस्त लुक

इस कार में 36 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये कार सिर्फ 14.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- Hummer और Land Rover जैसी करोड़ों रुपये वाली कारों को मात देती है मात्र 8.2 लाख की ये देसी SUV

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिसट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी थेफ्ट अलार्म, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, डे-नाइट रियर व्यू मिरर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर एजर वार्निंग, फ्रंट इंपेक्ट बीम्स, एडजेस्टेबल सीट्स, की लेस एंट्री, साइड इंपेक्ट बीम्स और इंजन मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.95 लाख रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो