ऑटोमोबाइल

Photo gallery: ये हैं भारत की सबसे सस्ती SUVS, 7.50 लाख रूपए से शुरू होती है कीमत

4 Photos
Published: July 18, 2018 03:46:22 pm
1/4

इस कार की कीमत 7.50 लाख से शुरू होती है।

2/4

फोर्ड इकोस्पोर्ट :

2018 में फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट को लॉन्‍च कि‍या गया। इस कार से 1.0 लीटर ईकोबूस्‍ट इंजन को हटा दि‍या गया है। मार्केट में इसकी कीमत 9.78 लाख से 11.35 लाख रुपए के बीच है।इस कार में को-ड्राइवर सीट स्‍टोरेज और 6 एयरबैग्‍स (इस सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी) मि‍लते हैं। अन्‍य फीचर्स में एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हि‍ल कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, कीलेस एंट्री, कैमरे के साथ रि‍वर्स पार्किंग असि‍स्‍ट, नया इंफोटेनमेंट सि‍स्‍टम हैं।

3/4

डस्टर-

रेनो की सबसे पॉपुलर कारों में से एक डस्‍टर है।कंपनी ने इसका एंट्री लेवल ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट RXS trim लॉन्च कर रही है। इस कार की कीमत दिल्ली के शोरूम में 9.95 लाख रुपए होगी ।

4/4

Vitara Breeza:

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 8.54 लाख से 10.49 लाख रुपए के बीच में आती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.