script5.70 लाख की शुरूआती कीमत में नई Citroen C3 भारत में हुई लॉन्च, सीधा फैक्ट्री से होगी आपके घर डिलीवरी | Citroen C3 launched at Rs 5.70 lakh Tata Punch rival | Patrika News
कार

5.70 लाख की शुरूआती कीमत में नई Citroen C3 भारत में हुई लॉन्च, सीधा फैक्ट्री से होगी आपके घर डिलीवरी

Citroen India ने आज भारत में अपनी C3 हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शो रूम इंट्रोडक्टरी कीमत 5,70,500 रुपये रखी है।

Jul 20, 2022 / 10:49 am

Bani Kalra

c3.jpg

Citroen C3

Citroen India ने आज भारत में अपनी C3 हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शो रूम इंट्रोडक्टरी कीमत 5,70,500 रुपये रखी है। यानी अगर जरूरत पड़ी तो इसकी कीमतों में इजाफा किया जा सकता है। नई C3 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और यह कार देश में लोकल डीलरशिप्स पर पहुंच चुकी है। नई Citroen C3 कंपनी का ऐसा मॉडल है 90% से अधिक भारत में बना है ग्राहकों के लिए नई C3 डिलीवरी आज से देश भर के सभी La Maison Citroën फिजिटल शोरूम में शुरू होगी। नई Citroen C3 भारत में 10 exterior कलर कॉम्बिनेशन, 3 पैक और 56 combinations ऑप्शन के साथ मिलेगी, और इसे पहले किसी और कार में ये फीचर देखने को नहीं मिला।

New Citroen C3 की कीमतें (एक्स-शो रूम दिल्ली)

Citroen C3 1.2P Live: 5,70,500 रुपये
Citroen C3 1.2P Feel: 6,62,500रुपये
Citroen C3 1.2P Feel VIBE PACK: 6,77,500 रुपये
Citroen C3 1.2P Feel DUAL TONE: 6,77,500रुपये
Citroen C3 1.2P Feel DUAL TONE VIBE PACK: 6,92,500 रुपये
Citroen C3 1.2P Turbo Feel DUAL TONE VIBE PACK: 8,05,500 रुपये

नई Citroen C3 ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी उपलब्ध कराया गया है, यह सुविधा 90स शहरों में उपलब्ध होगी । यानी आप सीधा फैक्ट्री से इसे ONLINE ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी आपके घर कर दी जाएगी। यह ठीक वैसा ही अनुभव होगा जैसा हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।

c3_inside.jpg

 

इंजन ऑप्शन

नई Citroen C3 दो इंजन ऑप्शन में है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 81 bhp और 115 Nm जेनरेट करेगा, वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल वाला है जोकि 109 bhp और 190Nm टॉर्क देगा। ये दोनों इंजन 5 स्पीड और 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ हैं। एक लीटर में यह कार 19.4 km तक की माइलेज देगी। माइलेज और पावर के हिसाब से ये दोनों ही इंजन बेहतर नज़र आ रहे हैं।
c3_rear.jpg


फीचर्स की बात करें तो इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा और इसके कंट्रोलर स्टेयरिंग पर भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ABS+EBD जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। Citroen C3 की लंबाई 3.98mm है, और इसमें 315-लीटर का Boot स्पेस दिया गया है। Citroen C3 में 315-लीटर का Boot स्पेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है, जो भारतीय सड़कों की स्थिति के लिए पर्याप्त है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger से होगा।

 

 

 

Home / Automobile / Car / 5.70 लाख की शुरूआती कीमत में नई Citroen C3 भारत में हुई लॉन्च, सीधा फैक्ट्री से होगी आपके घर डिलीवरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो