scriptगोल्डन Porsche के मालिक हैं दलेर मेहंदी, बड़े-बड़े अमीर भी खरीदने को तरसते हैं ये कार | daler mehndi's golden Porsche Cayenne car | Patrika News

गोल्डन Porsche के मालिक हैं दलेर मेहंदी, बड़े-बड़े अमीर भी खरीदने को तरसते हैं ये कार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 18, 2018 10:44:24 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

सुपरहिट सिंगर दलेर मेहंदी के पास गोल्डन पोर्श कायेन (Porsche Cayenne) मौजूद, यहां जानें इस कार में क्या खास है

Porsche Cayenne

गोल्डन Porsche के मालिक हैं दलेर मेहंदी, बड़े-बड़े अमीर भी खरीदने को तरसते हैं ये कार

भारत के मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। दलेर मेहंदी एक पंजाबी गायक हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे मकबूल,चुपके से, रंग दे बसंती, सिंग इज किंग, कठ्ठा मीठा, बादशाह, बाहुबली-2 में शानदार गाने गाए हैं। दलेर ने कई सुपरहिट एल्बम भी बनाई हैं, जिस कारण उनका नाम भारत के शानदार गायकों में शुमार है। 18 अगस्त, 1967 को पटना में जन्मे दलेर बचपन से ही संगीत से जुड़ रहे हैं। आज हम यहां ये जानेंगे कि दलेर के पास कौन कौन सी कारे हैं।
ये भी पढ़ें- कभी इस खास स्कूटर से घूमा करते थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें आज कहां है?

पोर्श कायेन (Porsche Cayenne)
पोर्श कायेन में 4.8 लीटर का वी8 टर्बो चार्ज्ड दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 570 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये लग्जरी कार प्रति लीटर पेट्रोल में 11.23 किमी का शानदार माइलेज देती है। 8 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये कार सिर्फ 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 284 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें निकल सकता है मौका

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें- Bike जैसे फीचर्स से लैस है TVS Dazz, माइलेज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो