scriptCar में भूल कर भी ने छोड़ें Deodorant, वरना हो जाएगा उसमें ब्लास्ट, जानें कैसे… | Deodorant in the car can lead it to the blast | Patrika News

Car में भूल कर भी ने छोड़ें Deodorant, वरना हो जाएगा उसमें ब्लास्ट, जानें कैसे…

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2018 12:57:35 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

आज हम आपको यहां ये बता रहे हैं कि कार में कौन सी चीज नहीं छोड़नी चाहिए, जो कि कार में आग लगने का कारण भी बन सकती हैं।

car

Car में भूल कर भी ने छोड़ें Deodorant, वरना हो जाएगा उसमें ब्लास्ट, जानें कैसे…

गर्मियों के मौसम में कार में आग लगने का खतरा बना रहता है, क्योंकि इस मौसम में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसकी वजह से सामान्य मौसम के मुकाबले आग जल्दी लगती है और ज्यादा तेजी से लगती है। आज हम आपको यहां ये बताने जा रहे हैं कि अपनी कार में कौन सी चीज नहीं छोड़नी चाहिए, जो कि कार में आग लगने का कारण बन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Land Cruiser में चलते हैं राहुल गांधी, जानें और कौन-कौन सी हैं फेवरेट कारें

कार में अक्सर हम कुछ चीजों को छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन ऐसा करना बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। कार में गलती से भी इन चीजों को छोड़ना कार में ब्लास्ट का कारण बन सकता है।

ये भी पढ़ें- Baleno और i20 को मात देने आई Honda की ये नई कार, कीमत कम लेकिन फीचर्स सुपरकारों वाले

डियोडरेंट
अगर आपने कार में डियोडरेंट रख दिया है और आपकी कार धूप में खड़ी है तो उसके अंदर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा, जिसकी वजह से उसके अंदर रखा हुआ डियोडरेंट भी गर्म होने लगेगा और वो ब्लास्ट हो जाएगा। डियोडरेंट की वजह से कार में ब्लास्ट हो सकता है तो इसलिए कार में भूलकर भी ऐसी चीजें न रखें जिनमें इंफ्लेमेबल होता है।

ये भी पढ़ें- अंदर छूट गई है कार की चाबी तो न हों परेशान, इन तरकीबों से मिनटों में ऐसे खोल सकते हैं दरवाजा

कार को कभी भी पार्क करते वक्त ये ध्यान देना चाहिए कि उसे किसी ऐसी जगह तो खड़ा नहीं किया जा रहा है जहां पर धूप हो। कार को हमेशा किसी छाव वाली जगह पर किसी पेड़ के आसपास ही खड़ा कीजिए। इससे क्या होगा उसपर धूप नहीं आएगी और कार गर्म होने से बच जाएगी। अगर कभी कार को धूप में पार्क करना भी पड़े तो उसकी खिड़कियां थोड़ी बहुत खोलकर रखें। इससे क्या होगा कि कार के अंदर से हवा बाहर भी जाती रहेगी और अंदर गर्मी नहीं होगी तो कार के अंदर आग लगने का खतरा नहीं होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो