रिपोर्ट्स की मानें तो बस के बगल में स्थित दो दुकानों में भी आग लग गई थी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई और दोनों तरफ के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार आईएसबीटी से महरौली जाने वाली लेन 534 पर चल रही बस में दोपहर करीब 2.20 बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है।
Crazy fire in a DTC bus today. Reports @mukeshmukeshs pic.twitter.com/I6sz7E4F0j
— Sanket Upadhyay (@sanket) April 6, 2022
बताते चलें, कि पिछले महीने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक क्लस्टर बस में आग लग गई थी। पुलिस ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। चूंकि बस डिपो से बाहर निकली ही थी, और उस पर कोई यात्री मौजूद नहीं था। खैर, वाहनों में आग की घटना अब देश में आम होती जा रही है, हाल ही में लगातार 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग ने लोगों का ईवी पर से विश्वास डगमगा दिया है, वहीं आरई की बुलेट में लगी आग की घटना के चलते लोग हैरान हैं।