script

इस दिवाली इन कारों पर है बड़ा ऑफर, मिल सकती है एक के साथ एक फ्री

Published: Oct 18, 2016 10:21:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

मारूति से लेकर होंडा तक कई कंपनियां शानदार ऑफर लेकर आई है

Offers on cars in India

Offers on cars in India

नई दिल्ली। दिवाली के इस त्योंहारी सीजन में ऑटोमोबाइल मार्केट जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स आए हैं। इस समय ऑटो इंडस्ट्री का पूरा फोकस दिवाली की खरीदारी पर है। ऐसे में मारूति सुजुकी, होंडा, हुंडई जैसे बड़ी कंपनियां अपनी कारों पर 2 लाख रूपए तका का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, महिंद्रा ने सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी देखकर उनके लिए सरकार डिस्काउंट की स्कीम जारी की है। ऐसे में इस समय कार लेना बहुत ही फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

मारूति का कार पे कार ऑफर
मारूति सुजुकी की और से उसकी कोई भी कार खरीदने पर डिस्काउंट के साथ ही एक एक कूपन दिया जा रहा है। इसमें लकी ड्रॉ के जरिए विनर चुने जाएंगे और इस लकी ड्रॉ को जीतने वाले को एक की कीमत में दो कार दी जाएंगी। कंपनी की ओर से अल्टो 800 पर 15000, अल्टो के10 पर 15000, वैगनआर पर 30000, वैगनआर ऑटोमेटिक पर 25000, सिलेरियो पेट्रोल पर 15000 रूपए, सिलेरियो डीजल पर 25000, स्विफ्ट पेट्रोल और डीजल पर 5000 तथा 15000, रिट्ज पेट्रोल और डीजल पर 15000 तथा 25000 हजार, डिजायर पेट्रोल और डीजल पर 15000 तथा 10000 रूपए, एर्टिगा पर 10000 रूपए, सियाज पेट्रोल पर 15000 ओमनी पर 25000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

होंडा कारों पर 2 लाख तक का डिस्काउंट
होंडा की ओर से मोबिलियो पर 2 लाख, जैज पर 40000 रूपए का कैश डिस्काउंट, ब्रिओ पर फ्री इंश्योरेंस+15000 का कैश डिस्काउंट और बीआरवी पर 10000 का कैश डिस्काउंट, अमेज पर 43000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


हुंडई कारों पर 1 लाख तक का डिस्काउंट
हुंडई सैंटा फी और वना्र पर 1 से 2 लाख रूपए तक का डिस्काउंट हैं। ईओन पर 60000, आई10 पर 53000, ग्रैंड आई10 पेट्रोल पर 83000, ग्रैंड आई10 डीजल पर 91000, एक्सेंट पेट्रोल और डीजल पर क्रमश 47000 और 57000 रूपए, आई20 एलिट पेट्रोल और डीजल पर क्रमश 10000 और 10000 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

महिन्द्रा कारों पर 70 हजार तक का डिस्काउंट
महिन्द्रा केयूवी पर 22000 डिस्काउंट+फ्री इंश्योरेंस+25000 तक एक्सचेंज बोनस, बोलेरो पर 22000 कैश डिस्काउंट+फ्री इंश्योरेंस+ 25000 रूपए तका का एक्सचेंज बोनस, स्कॉर्पियो पर 15000 कैश डिस्काउंट+ 15000 रूपए तक एक्सचेंज बोनस+10000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सयूवी 500 पर 33000 का कैश डिस्काउंट+15000 एक्सचेंज बोनस+10000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, टीयूवी पर 26000 का कैश डिस्काउंट और 25000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा 7वें पे कमीशन और बढ़ी हुई सैलेरी को ध्यान में रखते हुए सरकारी कर्मचारियों को 7000 रूपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।

शेवरले कारों पर 1.70 लाख तक का डिस्काउंट
शेवरले बीट पर 68000 रूपए, सेल पर 55000 रूपए, टवेरा परर 45000 रूपए, क्रूज पर 1 लाख रूपए, एंजॉय पर 1.70 लाख रूपए और ट्रेवल ब्रेजर पर 80000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो