scriptFirst time Tata Altroz launch with 2 CNG cylinder and 5 star safety rating | पहली बार दो CNG सिलिंडर के साथ लॉन्च होंगी ये नई कार, मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए | Patrika News

पहली बार दो CNG सिलिंडर के साथ लॉन्च होंगी ये नई कार, मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए

Published: Jan 27, 2023 03:52:34 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Tata Altroz CNG इस साल के अंत में शोरूम में आएगी। यह पहली बार था जब किसी कार कंपनी ने डबल सिलिंडर के साथ कार पेश की है। Altroz CNG में 2 CNG सिलिंडर के ऊपर ट्रे लगाईं गई है जिससे आपको स्पेस तो पूरा मिला ही साथ ही सिलिंडर भी दिखाई नही दिए। आइये जानते हैं इस कार के बारे में...

tata_altroz_cng.jpg

Tata Altroz CNG: हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दो अपकमिंग CNG मॉडल्स Altroz CNG और Punch CNG को शोकेस किया था। यह पहली बार था जब किसी कार कंपनी ने डबल सिलिंडर वाली कारें पेश की थी, दरअसल कंपनी ने यह इसलिए किया ताकि Boot में स्पेस की दिक्कत न हो और स्पेस पूरा मिले। फिट किए गए प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30 लीटर है। ये डुअल सिलेंडर सेटअप वाकई दिलचस्प है, इससे पहले कभी भी किसी कार में ऐसा सेटअप देखने को नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Altroz CNG इस साल के अंत में शोरूम में आएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.