ऑटोमोबाइल

Ford Aspire Facelift की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 11 हजार रुपये देकर बनाएं अपनी

फोर्ड एस्पायर ( Ford Aspire ) का नया फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, इस सेडान की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप इसे बुक कर सकते हैं।

नई दिल्लीSep 25, 2018 / 10:11 am

Sajan Chauhan

Ford Aspire Facelift की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 11 हजार रुपये देकर बनाएं अपनी

अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड भारत में अपनी बेहतरीन कार फोर्ड एस्पायर ( Ford Aspire ) का नया फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, इस सेडान को 4 अक्टूबर, 2018 को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट में 2015 के इस तरह के बड़े बदलाव किए गए हैं। ये सेडान कार पहले से ज्यादा स्टाइलिश, हाइटेक फीचर्स से लैस और दमदार होकर जाएगी। अब इस कार की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और मात्र 11,000 रुपये देकर फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट की बुकिंग की जा सकती है।
बदलावों की बात की जाए तो इस सेडान में फुल क्रोम ओवल ग्रिल, नए एलॉय व्हील, स्पोर्टी रियर और फ्रंट बंपर्स, ब्लैक पेंट फोर्ड फ्रीस्टाइल लोगो, क्रोम डिजाइन और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। वहीं कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें शानदार कैबिन, लैदर सीट्स, म्यूजिक सिस्टम, नए कलर वाला इंटीरियर मिलेगा।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला ड्रैगन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 95 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार होगा। इसके साथ इस कार मेंं 1.5 लीटर का इंजन भी दिया जाएगा जो कि 121 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। ये इंजन 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस Ford Aspire, Ford India, ford aspire facelift booking, ford aspire facelift, Ford Aspire Price, Ford Aspire Features, Ford Aspire Specification, Ford, Aspire, Auto News , car news, sedan, फोर्ड एस्पायर, ऑटोमोबाइल, फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट, फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट की बुकिंग, सेडान, भारत, नई कारहोकर आएगा। इसी तरह का इंजन फोर्ड इकोस्पोर्ट में भी दिया गया है।
फीचर्स
इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा जो कि SYNC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। ये सिस्टम एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करेगा। इसी के साथ इस सिस्टम में यूएसबी सॉकेट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 6 लाख रुपये हो सकती है।

Home / Automobile / Ford Aspire Facelift की बुकिंग हुई शुरू, मात्र 11 हजार रुपये देकर बनाएं अपनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.