scriptफिर से सड़कों पर दौड़ेगी ये शानदार विंटेज कार, देखते ही लोग हो जाएंगे फिदा | Ford Shelby GT500 Super Snake Comeback With New Look | Patrika News

फिर से सड़कों पर दौड़ेगी ये शानदार विंटेज कार, देखते ही लोग हो जाएंगे फिदा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2018 11:40:44 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

शेल्बी अमेरिकन (Shelby American) अपनी पुरानी कार 1967 शेल्बी GT500 सुपर स्नेक (1967 Ford Shelby GT500 Super Snake) नए रूप में पेश करने जा रही है।

Shelby American

फिर से सड़कों पर दौड़ेगी ये शानदार विंटेज कार, देखते ही लोग हो जाएंगे फिदा

शेल्बी अमेरिकन (Shelby American) अपनी पुरानी पसंदीदा कार 1967 शेल्बी GT500 सुपर स्नेक (1967 Ford Shelby GT500 Super Snake) बाजार में नए रूप में पेश करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस को दोबारा लॉन्च करेगी और इस कार की सिर्फ 10 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी। ये 1968 शेल्बी GT500KR के बाद दूसरा मॉडल होगा। कंपनी ने बताया है कि इस तरह से वो कंपनी के मालिक कैरोल शेल्बी और डॉन मैकेन का अधूरा काम पूरा कर रही है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत को पसंद आई यामाहा की ये सस्ती बाइक, फीचर्स देखकर हो गए थे हैरान

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में रेस इंस्पायर्ड बिग ब्लॉक 7.0 लीटर वी8 कैरोल शेल्बी इंजन दिया गया है जो कि 550 एचपी का पावर जनरेट करता है। 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इंजन दिया जाएगा जो कि पहले वाली कार में भी दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Volkswagen T-Cross में होंगे महंगी कारों वाले फीचर्स, कीमत होगी आपके बजट में

अब 50-60 साल पहले चलने वाली विटेंज कारें आपको फिर से सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। इस कार को ऑरिजनल 1967 मस्टैंग के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसी के साथ इस कार में आधिकारिक शेल्बी रजिस्ट्री के लिए शेल्बी सीरियल नंबर लगाया जाएगा। इस कार में बेयर मेटल से स्ट्रिप्ड डाउन किया जाएगा। इस कार के साथ एल्यूमिनियम और कास्ट आयरन ब्लॉक दिया जाएगा। इस कार के एक्सटीरियर में पीरियड करेक्ट कॉम्पोनेंट, आइकॉनिक ट्रिपल स्ट्रिप डिजाइन, डैशबोर्ड पर (कैरोल शेल्बी और डॉन मैकेन सिग्नेचर) दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- कार पर लगा हो चाहे कितना भी बड़ा स्क्रैच, इस ट्रिक से घर पर ही कर सकते हैं ठीक

कीमत
अगर कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 249,995 डॉलर यानी 1.7 करोड़ रुपये तय की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो