इस साल अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के समारोह पर अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक प्रोटोटाइप दिखाया। जिसे लेकर अब कहा जा रहा है, कि यह मार्च 2022 तक अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करेगी। अगस्त में सामनें आई हीरो ई-स्कूटर की झलक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कंपनी गोगोरो के ई-स्कूटर के साथ अपने डिजाइन को साझा नहीं करेगी। बजाय इसके कंपनी ने गोगोरो के साथ भारत में बैटरी-स्वैपिंग ईवी के लिए भागीदारी की है।
हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर पारंपरिक सिल्हूट को स्पोर्ट करता है, और एक मिड-माउंटेड मोटर से लैस है। हीरो का कहना है कि नए ई-स्कूटर का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित उसके प्लांट में किया जाएगा, जिसे 'गार्डन फैक्ट्री' कहा जाता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि यह संयंत्र इस समय हीरो के संयंत्रों में सबसे छोटा है।
ये भी पढ़ें : दिन के खर्च करें महज 410 रुपये और घर ले आएं Maruti की यह लोकप्रिय कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 25km
फिलहाल इस स्कूटर की रेंज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है, कि बेस्ट माइलेज बाइक की मिसाल देने वाली हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी ड्राइविंग रेंज के लिए तैयार करेगी। वहीं इसकी कीमत भी मार्केट में मौजूद अन्य प्रतिद्वंदी Bajaj Chetak, Tvs iQube & Ola S1 से कम होगी।