scriptHonda amaze and city to get costlier from June 1 in india | अभी खरीद लीजिये होंडा की ये दो कारें, एक जून से होने जा रही हैं इतनी महंगी | Patrika News

अभी खरीद लीजिये होंडा की ये दो कारें, एक जून से होने जा रही हैं इतनी महंगी

Published: May 29, 2023 09:02:19 am

Submitted by:

Bani Kalra


Honda Cars India ने अगले महीन, यानी जून 2023 में अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेडान कार सिटी और कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज की कीमतों में 1% तक की बढ़ोतरी होने वाली है और ऐसे में इसका सीधा असर कार खरीदने वाले ग्राहकों की जेब पर ही पड़ेगा।

honda_price_hike.jpg

Honda Price hike: अगर आप होंडा की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 31 मई से पहले से पहले खरीद लीजिये, क्योंकि उसके बाद आपको कारें महंगी मिलने वाली हैं.... होंडा कार्स इंडिया ने अगले महीन, यानी जून 2023 में अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेडान कार सिटी और कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज की कीमतों में 1% तक की बढ़ोतरी होने वाली है और ऐसे में इसका सीधा असर कार खरीदने वाले ग्राहकों की जेब पर ही पड़ेगा। इस बात की जानकारी होंडा के बड़े अधिकारी कुणाल बहल ने देते हुए बताया कि होंडा कारों के दाम में आगामी बढ़ोतरी के बारे में बताया है। दाम बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी को वजह बताया जा रहा है.


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.