scriptडस्टर की टक्कर में Honda लेकर आई BR-V, देखें वीडियो | Honda BR-V India launch during Auto Expo 2016 | Patrika News

डस्टर की टक्कर में Honda लेकर आई BR-V, देखें वीडियो

Published: Dec 07, 2015 10:11:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान पेश होगी होंडा बीआर-वी एसयूवी कार

HOnda BRV in India

HOnda BRV in India

नई दिल्ली। होंडा अपनी नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार बीआर-वी को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। Honda ने इस कॉम्पेक्ट एसयूवी BR-V का प्रमोशनल वीडियो जारी कर इसमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी दी है। मोबिलियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार इस एसयूवी को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इंडोनेशिया में होंडा बीआर-वी की कीमत करीब 10.93 लाख रूपए रखी गई है। होंडा बीआर-वी भारत में फरवरी, 2016 में आयोजित होने वाले इंडियन एक्स्पो में भी उतारा जाएगा। होंडा बीआर-वी का निर्माण राजस्थान के टपूकरा प्लांट में किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति की एस-क्रॉस, हुंडई क्रेते, रेनो डस्टर और निसान टेरानो से मुकाबला होगा।




Honda BR-V के प्रोमोशनल वीडियो में इसके डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्टर हैड लाइट, डायमंड कट अलॉय व्हील, फोल्ड होने वाले पीछे की सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, फोल्ड होने वाले मिरर व पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स की झलक दिखाई गई है।

इंजन की बात करें तो होंडा बीआर-वी के इंडोनेशियाई वेरिएंट में 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 120 बीएचपी की पावर और 145 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें फोर बाई फोर का ऑप्शन नहीं मिलेगा। सेफ्टी फीचर की बात करें तो बीआर-वी के साथ एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और एबीएस और ईबीडी सिस्टम दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो