बहरहाल, अब Honda City Hybrid इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार और कंपनी की तरफ से Jazz फेसलिफ्ट के बाद पहली कार होगी जिसे लॉन्च किया जाएगा। याद दिला दें कि, प्रीमियम हैचबैक Jazz के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने अगस्त 2020 में पेश किया था। तब से कंपनी ने भारतीय बाजार में कोई वाहन पेश नहीं किया है।
Honda City Hybrid में क्या होगा ख़ास:
सबसे पहले बता दें कि, सिटी हाइब्रिड में कंपनी i-MMD हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। जो कि इंटर्नल कमब्यूशन इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटरों को एक साथ जोड़ते हुए काम करता है। यानी कि इसमें पेटोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर भी काम करेगा, यही कारण है कि इसे हाइब्रिड कार कहा जाता है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 98hp की पावर और 127Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये एक नेचुरल एस्पायर्ड एटकिंसन पेट्रोल इंजन है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि, इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है जो एक एकीकृत स्टार्टर-जनरेटर (ISG) के रूप में कार्य करता है। इस बीच, एक दूसरा इलेक्ट्रिक मोटर, जो 109hp और 253Nm का टार्क पैदा करती है, सिंगल, फिक्स्ड-गियर अनुपात के साथ एक बीस्पोक गियरबॉक्स के माध्यम से आगे के पहियों तक पावर भेजता है।
आ रही है Mahindra की ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, 250Km की रेंज और कीमत होगी बस इतनी
हाइब्रिड सेट-अप भी तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड प्रदान करता है। एक जहां सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग किया जाता है, दूसरा जहां सिर्फ आंतरिक दहन इंजन चलता है और तीसरे मोड में पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों एक साथ काम करते हैं। ये इस कार के ड्राइविंग एक्सपिरिएंस को और भी बेहतर बनाता है। विश्व स्तर पर, होंडा i-MMD हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल सीआर-वी हाइब्रिड और नई जैज़ में भी किया जाता है।

City Hybrid पहले से ही मलेशिया जैसे बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी स्टाइलिंग ग्लोबल-स्पेक City RS के समान है। हम भारत-स्पेक मॉडल पर भी इसी तरह के फीचर्स और तकनीक की उम्मीद करते हैं। जैसे, सिटी हाइब्रिड में स्पोर्टी दिखने वाले फ्रंट और रियर बंपर के साथ ग्रिल, ORVM's और बंपर पर नए ब्लैक एक्सेंट हैं। इसके इंटीरियर को ऑल-ब्लैक थीम से सजाया गया है।
मिलेगी जबरदस्त सेफ़्टी:
Honda ने हाल ही में यह भी पुष्टि की थी कि सिटी हाइब्रिड को भारत में होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। होंडा सेंसिंग अनिवार्य रूप से जापानी कार निर्माता की एक्टिव सेफ़्टी फीचर्स का एक पैकेज है जिसमें लेन डिर्पाचर वार्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग एसिस्ट, ऑटो हाई बीम एसिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। Honda की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली ये पहली ऐसी कार होगी जिसमें ये शानदार सेफ़्टी फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी कीमत:
जाहिर है कि नई तकनीक, एडवांस फीचर्स और बहुत से बड़े बदलाव के साथ आने वाली City Hybrid रेगुलर मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर होगी। हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 2 से 2.5 लाख रुपये महंगी होगी। मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.23 लाख रुपये से लेकर 15.18 लाख रुपये के बीच है।