सिटी हाइब्रिड RS
वहीं पिछली रिपोर्टों पर विश्वास करें तो इस बात के संकेत मिलते हैं, कि नई होंडा सिटी हाइब्रिड भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार होगी। जो करीब 27kmpl से अधिक का माइलेज देने में सक्षम होगी। क्योंकि थाई-स्पेक और मलेशियाई-स्पेक मॉडल क्रमशः 27.8kmpl और 27.7kmpl तक माइलेज देते हैं। हालांकि यह माइलेज कंपनी क्लेम करती है, वहीं वास्तविक दुनिया में नई होंडा सिटी 20kmpl के आसपास माइलेज ही देगी।
मौजूदा मॉडल के मुकाबले भारी होगी नई सेडान
नया सिटी हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, यह इंजन पेट्रोल माॉडल पर 98bhp की पावर देता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 109bhp की पावर देता है। माना जा रहा है, कि यह हाइब्रिड मॉडल रेगुलर मॉडल से 110 किलो भारी है। वहीं BootSpace को लगभग 90-लीटर घटाकर 410-लीटर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : सड़क पर कार चलाते समय Kia Carens आपको देगी ट्रैफिक सिंगल की जानकारी, बिना रडार के काम करेगा यह फीचर
कीमत पर अपडेट
भारत में Honda City पेट्रोल सीवीटी 18.4 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है, हालांकि वास्तविक दुनिया की स्थितियों में पेट्रोल CVT लगभग 12 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। वर्तमान में मौजूदा सिटी 5वीं पीढ़ी पर है, और इसकी कीमत 11.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम से 15.18 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है, वहीं सिटी हाईब्रिड की कीमत लगभग 18 लाख से शुरू हो सकती है।