scriptटोयोटा के बाद होंडा ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम, जानें किस मॉडल पर कितने बढ़े दाम | Honda hikes prices of City BR-V CR-V models by up to RS 89069 | Patrika News

टोयोटा के बाद होंडा ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम, जानें किस मॉडल पर कितने बढ़े दाम

Published: Sep 15, 2017 03:31:04 pm

नई दरों के तहत होंडा सिटी के विभिन्न संस्करणों की कीमत 7003 रुपए से 18,791 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं बीआर—वी मॉडल के दाम 12,490 रुपए से 18,242 रुपए 

Honda Cars
गुड्स एंड सर्विस टैक्स काउंसिल (GSTC) की ओर से लगाए गए अतिरिक्त उपकर के बाद आॅटोमोबाइल कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने गुरुवार को अपने चुनिदां मॉडल्स के दामों में वृद्धि करने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि 2-7 प्रतिशत के अतिरिक्त क्षतिपूरक उपकर लगाए जाने के बाद होंडा के मॉडल के दामों में 7003 रुपए से 89,069 रुपए की वृद्धि हुई है। बढ़ी हुई कीमतें 11 सितंबर, 2017 से प्रभावी हो गई है।
नई दरों के तहत होंडा सिटी के विभिन्न संस्करणों की कीमत 7003 रुपए से 18,791 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं बीआर—वी मॉडल के दाम 12,490 रुपए से 18,242 रुपए तक बढ़ गए है। होंडा के मॉडल्स में सबसे ज्यादा वृद्धि होंडा सीआर—वी कार में हुई है। सीआर—वी के दाम पहले की तुलना में 75,304 रुपए से 89,069 रुपए बढ़े हैं। यानि अब इस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 75,304 रुपए से लेकर 89,069 रुपए तक अतिरिक्त दाम चुकाने होंगे।
वैसे आपको बता दें होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड इकलौती ऐसी कंपनी नहीं है जिसने सेस में बढ़ोतरी हो जाने के बाद अपनी कारों के दामों में वृद्धि की है। इसके अलावा योटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स के दामों में इजाफा किया है। इस वृद्धि से इनोवा क्रिस्टा व फॉर्च्‍यूनर के दाम 13,000 रुपए से 1.6 लाख रुपए बढ़ गए है। इन दोनों मॉडल के अलावा कोरोला एल्टिस, एटिओस प्लेटिनम और फॉर्च्‍यूनर की कीमतें बढ़ाई गई है।
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्‍टा की कीमत 78,000 रुपए, कोरोला एल्टिस की कीमत 72,000 रुपए, एटिओस प्‍लेटिनम की कीमत 13,000 रुपए और फॉर्च्‍यूनर की कीमत 1.6 लाख रुपए तक का इजाफा किया है। सरकार द्वारा सेस में बढ़ोतरी किए जाने के बाद मिड साइल कार पर प्रभावी जीएसटी की दर 45 प्रतिशत हो गई है जबकि इससे बड़ी कारों पर यह दर 48 प्रतिशत है। वहीं एसयूवी के लिए जीएसटी की नई दर 50 प्रतिशत है। हालांकि बढ़े हुए सेस का छोटी पेट्रोल और डीजल कारों तथा हाइब्रिड कारों पर कोई असर नहीं पड़ा है यानि इनकी कीमतों में किसी तरह इजाफा नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो