scriptHonda N7X is in Production rival of Creta and XUV700 launch updates | Honda N7X: होंडा लेकर आ रही है नई एसयूवी, Hyundai Creta से लेकर Mahindra XUV700 तक को देगी टक्कर | Patrika News

Honda N7X: होंडा लेकर आ रही है नई एसयूवी, Hyundai Creta से लेकर Mahindra XUV700 तक को देगी टक्कर

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2022 11:31:43 am

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

इस बात से आप परिचित हैं, कि भारत में इन दिनों एसयूवी के प्रति लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट पर ध्यान दे रही हैं, और अब इस कड़ी में Honda N7X सड़कों पर तहलका मचाने को तैयार है।

honda_n7x-amp.jpg
Honda N7X (Representative Image)

Honda N7X SUV : जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा इन दिनों होंडा सिटी के बूते ही इंडियन मार्केट में टिकी है, सिटी के अलावा फिलहाल कंपनी के लाइनअप में कोई खास प्रोडक्ट नहीं है। लेकिन अब लगता है, कंपनी ने ग्राहकों को अपनी और लाने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, होंडा भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका नाम Honda N7X रखा गया है। Honda N7X का मुकाबला भारत में Tata Harrier, Hyundai Creta, Kia Seltos और Mahindra XUV700 जैसी कारों से होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.