मोटरबीम में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Hyundai Alcazar के नए CNG वेरिएंट को हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान पुणे में स्पॉट किया गया है। हालांकि इस कार के पीछे का हिस्से कैमोफ्लेज़ (कवर) था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये सीएनजी वेरिएंट हो सकता है। बताया जा रहा है कि, कंपनी इस कार की एमिशन टेस्टिंग कर रही है, जैसा कि आमतौर पर सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने सीएनजी मॉडलों के साथ करते हैं।
इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि ये 7-सीटर कार सीएनजी वेरिएंट में भी पेश की जाए, क्योंकि हाल ही में ये रिपोर्ट सामने आ चुकी है कि कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के CNG मॉडल पर भी काम कर रही है। अब जिस तरह से बाजार का हाल है और सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ रही है उस हिसाब से इन कयासों को और भी बल मिल रहा है।

मौजूदा समय में, Hyundai Alcazar 2.0 लीटर की क्षमता के 4-सिलेंडर युक्त नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल यूनिट 159 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का टार्क जेनरेट करता है और डीजल वेरिएंट 250 एनएम के साथ 115 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि, Alcazar CNG वैरिएंट 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आएगा। इसका पावर फिगर स्टैंडर्ड पेट्रोल यूनिट से थोड़ा कम हो सकता है।
क्या होगा नई Alcazar CNG का माइलेज:
इसका नियमित पेट्रोल मॉडल क्रमशः मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स के साथ 14.5kmpl और 14.2kmpl तक का माइलेज देते हैं। हालांकि अभी ये कार टेस्टिंग पोजिशन में है तो माइलेज फिगर के बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन Hyundai Alcazar CNG का माइलेज निश्चित रूप से इसके पेट्रोल समकक्षों की तुलना में अधिक होगा। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट केवल रेंज-टॉपिंग ट्रिम पर पेश की जा सकती है। एसयूवी का सिग्नेचर ट्रिम कुछ खास फीचर्स के साथ आता है जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, साइड फुट स्टेप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, ड्राइव मोड, पैडल शिफ्टर्स और डुअल-टोन कलर्स (वैकल्पिक) इत्यादि।
रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Alcazar CNG मॉडल इस साल किसी समय शोरूम में आ सकता है। इसकी कीमत इसके पेट्रोल समकक्षों की तुलना में थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है। वर्तमान में, सिग्नेचर पेट्रोल वेरिएंट 18.74 लाख रुपये - 20 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) की कीमत के भीतर उपलब्ध हैं।