Published: Mar 08, 2023 11:53:36 am
Bani Kalra
Hyundai ALCAZAR में पहले 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता था लेकिन अब इसमें नया 1.5 Turbo GDi Petrol इंजन मिलेगा जोकि अब RDE compliant और E20 fuel रेडी है। यानि ये इंजन अब एथेनॉल फ्यूल के लिए तैयार है।
2023 Hyundai ALCAZAR: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी 6 और 7 सीटर SUV - Hyundai ALCAZAR की कीमतों की घोषणा की, जो 7-स्पीड DCT और नए 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प। Hyundai ALCAZAR चार ट्रिम विकल्पों - प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O) में उपलब्ध होगी। नई पावरट्रेन वाली Hyundai ALCAZAR की कीमत 16.74 लाख रुपये से शुरू होती है। नई ALCAZAR अब पावरफुल होने के साथ-साथ ज्याद सेफ भी हो गई है। इस गाड़ी का डिजाइन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। नए बदलावों के साथ कंपनी ने इसकी कीमतों में भी इजाफा किया है। आइये जानते हैं कार की कीमत और फीचर्स...