scriptहुंडई और आयशर मोटर की घरेलू बिक्री में आया उछाल, फोर्ड की बिक्री गिरी | Hyundai and Eicher Motors Domestic sales grew while Ford india sales less | Patrika News

हुंडई और आयशर मोटर की घरेलू बिक्री में आया उछाल, फोर्ड की बिक्री गिरी

Published: Sep 03, 2017 03:20:00 pm

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बिक्री में अगस्त के दौरान 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Hyundai
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बिक्री में अगस्त के दौरान 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने मुताबिक समीक्षाधीन माह में उसकी घरेलू बिक्री कुल 47,103 वाहनों की रही, जबकि उसने साल 2016 के अगस्त में कुल 43,201 वाहन बेचे थे।
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बताया, हुंडई की बिक्री में 9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और कुल 47,103 वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें अगली पीढ़ी के वेरना की मजबूत स्वीकार्यता का प्रमुख योगदान रहा, जिसकी लांच होने के 10 दिन में ही 7,000 बुकिंग हुई है। इसके अलावा ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा की भी मजबूत मांग है।
आयशर मोटर्स की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी
दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लिमिटेड की बिक्री में पिछले महीने 22 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 67,977 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के अगस्त में कुल 55,721 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने यह भी कहा कि उसने यहां से नजदीक वल्लम वाडागल में अपने तीसरे विनिर्माण संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। वल्लम वाडागल संयंत्र 50 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का उत्पादन किया जाएगा। कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उसने तीनों संयंत्रों की संयुक्त उत्पादन क्षमता 8,25,000 वाहनों का करने का लक्ष्य रखा है।
फोर्ड इंडिया की बिक्री 40.4 फीसदी गिरी
हुंडई और आययर मोटर्स की बिक्री में जहां अगस्त माह में इजाफा देखने को मिला है वहीं फोर्ड इंडिया की कारों की बिक्री 40.4 फीसदी गिर गई। कंपनी ने इस दौरान कुल 15,740 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने कुल 26,408 वाहनों की बिक्री की थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री 7,777 वाहनों की रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 8,548 वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं, निर्यात के मोर्चे पर अगस्त में कंपनी ने कुल 7,963 वाहनों का निर्यात किया, जबकि साल 2016 के अगस्त में कुल 17,860 वाहनों का निर्यात किया गया था।
फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने एक बयान में कहा, आपूर्ति श्रृंखला में अवरोध के कारण अगस्त में फोर्ड कारों का घरेलू उत्पादन काफी अधिक प्रभावित हुआ।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो