scriptHyundai Creta beat tata nexon in june sales 2023 | Tata Nexon का जलवा हुआ कम! पहले नंबर पर Hyundai की इस SUV ने किया कब्ज़ा | Patrika News

Tata Nexon का जलवा हुआ कम! पहले नंबर पर Hyundai की इस SUV ने किया कब्ज़ा

Published: Jul 05, 2023 06:44:53 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Creta beat Nexon: जून महीने की कारों की बिक्री में हुंडई मोटर इंडिया की Creta एक बार फिर नंबर वन (No.1)की पोजीशन पर आ गई है। लगातार इसकी बिक्री पिछले कुछ महीनों से बढ़ रही है जिसकी वजह से टॉप 10 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में इसे पहला नंबर मिला है।

hyundai_creta_number_one.jpg

Top Selling SUV: ऐसा लगता है जैसे आने वाले सालों में सड़कों पर एसयूवी ही दिखाने देने वाली हैं...लगातार कार में नए-नए मॉडल दस्तक दे रहे हैं। भारत ने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट आ चुकी है, यह लिस्ट जून महीने में बिकी गाड़ियों की है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई जैसे ब्रांड शामिल हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में SUVs की मांग काफी तेजी से बढ़ी है।

इसका प्रमुख कारण है इसका किफायती होना। हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान कारों जितनी कीमत में ये आसानी से उपलब्ध हैं। साथ ही इन्हें ड्राइव करने में आत्मविश्वास ज्यादा रहता है और आपको इन्हें चलाने में मज़ा भी खूब आता है। यही वजह है कि SUV सेगमेंट तेजी से पॉपुलर हुआ इसका असर सेडान कारों की बिक्री पर भी पड़ा।




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.