scriptलॉन्च से पहले हुंडई क्रेते के बारे में सबकुछ आउट, जानिए कीमत | Hyundai Creta price, features and variants out | Patrika News

लॉन्च से पहले हुंडई क्रेते के बारे में सबकुछ आउट, जानिए कीमत

Published: Jul 19, 2015 09:27:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

हुंडई क्रेते के 21 जुलाई को होने वाले ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसके बारे में सबकुछ हो चुका है आउट

Hyundai Creta

Hyundai Creta

नई दिल्ली। हुंडई क्रेते कार की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत, वेरियंट्स और फीचर्स आदि का खुलासा हो चुका है। खबर है कि लॉन्च से पहले ही इसके डॉक्यूमेंट्स आउट हो गए हैं जिससें इसकी कीमत और स्फेशिफिकेशंस का पता चल गया है। गौरतलब है कि कंपनी इस कार के लिए 50000 रूपए की एडवांस मनी के साथ प्री-बुकिंग्स कर रही है और अब तक इसकी 10000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी है।





यह भी पढ़ें
बिना ड्राइवर वाली गूगल कार का हुआ एक्सीडेंट, 2020 तक मिलेगी


कीमत का भी हुआ खुलासा
लीक हुए पेपर्स के मुताबिक नई हुंडई क्रेते की कीमत 9.14 लाख रूपए (एक्स शोरूम पुणे) से शुरू होगी। इस कीमत रेंज में यह रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट तथा टोयोटा एटियोज क्रोस समेत महिन्द्रा स्कॉर्पियो से टक्कर लेने वाली है।




तीन इंजन की च्वॉयस
Hyundai Creta एसयूवी के साथ ही कंपनी फुलफ्लैग्ड रूप से कॉम्पेक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। डॉक्यूमेंट्स के अनुसार इसे 1.6 लीटर तथा 1.4 लीटर पेट्रोल तथा 1.6 लीटर डीजल इंजन मॉडल में आ रही है। इसके अलावा इसके 1.6 लीटर पेट्रोल मॉडल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मॉडल भी उतारा जा रहा है।





यह भी पढ़ें
होंडा ने लॉन्च की नई जैज, ये पांच बातें हैं सबसे खास


6 वेरियंट्स में मिलेगी
हुंडई ने अपनी इस कार को फ्लूडिक स्क्यूल्पचर 2.0 डिजाइन फिलोशॉफी के आधार पर बनाया है। फीचर्स के अनुसार इसमें 6 वेरियंट्स बेस, एस, एस+, एसएक्स, एसएक्स+ तथा एसएक्स ऑप्शन दिए जा रहे हैं।





ये हैं खास फीचर्स
हुंडई क्रेते फीचर्स रिच कार है। कंपनी की ओर से इसमें एबीएस, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, 16 इंच अलॉय व्हील्स, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट्स, रीयर पार्किग सेंसर तथा क्रोम डोर हेंडल्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो