scriptHyundai EXTER Rear design revealed launch on 10 july 2023 in india | Hyundai ने दिखाया नई EXTER का रियर डिजाइन, Tata Punch पर पड़ सकती है भारी लेकिन... | Patrika News

Hyundai ने दिखाया नई EXTER का रियर डिजाइन, Tata Punch पर पड़ सकती है भारी लेकिन...

Published: May 30, 2023 12:58:23 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Hyundai अपनी नई माइक्रो SUV EXTER को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है... हर हफ्ते कंपनी इस नए मॉडल के कुछ फीचर्स और डिजाइन से पर्दा उठा रही है, इस बार नई EXTER के रियर लुक की जानकारी सामने आई है।


hyundai_exter_1.jpg
Hyundai EXTER


Hyundai EXTER Rear Look:
हुंडई मोटर इंडिया अब जल्दी ही अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी EXTER को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में लगी है। हर हफ्ते कंपनी इस नए मॉडल के कुछ फीचर्स और डिजाइन से पर्दा उठा रही है, इस बार नई EXTER के रियर लुक की जानकारी सामने आई है। कंपनी ने इस नई कॉम्पैक्ट SUV की एक तस्वीर जारी की है जिसमें इसके रियर डिजाइन के बारे में पता चलता है।

इससे पहले कंपनी इसके फ्रंट लुक के दर्शन करा चुकी है। एक बात तो साफ़ है कि हुंडई इस नए मॉडल को लेकर काफी सीरियस है, क्योंकि यह Venue से सस्ती होगी और सीधे तौर पर टाटा पंच को टक्कर देगी... हुंडई की यह किफायती एसयूवी सस्ती होगी। आइये जानते हैं ... क्या कुछ नया और खास है इसमें...




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.