scriptजीएसटी पर Cess की दर बढ़ने से हुंडई की कारों 84,867 रुपए तक महंगी हुई | Hyundai raises vehicle prices by up to Rs 84867 on GST cess hike | Patrika News

जीएसटी पर Cess की दर बढ़ने से हुंडई की कारों 84,867 रुपए तक महंगी हुई

Published: Sep 16, 2017 03:05:14 pm

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों में 12,547 रुपए से लेकर 84,867 रुपए की बढ़ोतरी की है

Hyundai
देश में लग्जरी कारों और एसयूवी पर वस्तु एंव सेवाकर (जीएसटी) पर सेस की दर बढ़ाए जाने के बाद हुंडई की कारें महंगी हो गई है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों में 12,547 रुपए से लेकर 84,867 रुपए की बढ़ोतरी की है। बयान में बताया गया कि कीमतों में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है और यह 11 सितंबर से प्रभावी हो गई है।
एलीट आई 20 कार 12,547 रुपए महंगी हुई
आपको बता दें हुंडई ने अपनी हैचबैक कार एलीट आई 20 के दामों में 12,547 रुपए की वृद्धि की है जबकि
वर्ना में 29,090 रुपए और क्रेटा की कीमत में 20,900 से 55,375 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी ओर कंपनी की एलांट्रा कार की बात करें तो इसमें 50,312 से 75,991 रुपए और टस्कन 64,828 रुपए से 84,867 रुपए तक की वृद्धि हो गई है।
हुंडई के अलावा इन कंपनियों ने बढ़ाए दाम
हुंडई के अलावा जीप, होंडा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने चुनिंदा मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए है।
फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने हाल ही में 31 जुलाई को लॉन्च हुई जीप कंपास एसयूवी 21,000 रुपए से लेकर 72,000 रुपए तक महंगी हो गई है। जीप कंपास के अलग—अलग मॉडल्स की कीमत में अलग—अलग इजाफा हुआ है।
आयातित जीप मॉडल की कीमत 6.4 लाख रुपए तक बढ़ी
वहीं आयातित जीप मॉडल की कीमत में 2.75 लाख रुपए से 6.4 लाख रुपए तक की वृद्धि हुई है। वहीं फिएट ब्रांड के मॉडलों के दाम में 9,000 से 14,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है। नई कीमतें समूची रेंज पर 15 सितंबर 2017 से प्रभावी हो गई है। होंडा कार्स इंडिया ने भी शुक्रवार को अपने सिटी, बीआर वी व सीआर वी मॉडल के वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।
होंडा के मॉडल्स में हुई इतनी वृद्धि
नई दरों के तहत होंडा सिटी के विभिन्न संस्करणों की कीमत 7003 रुपए से 18,791 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं बीआर—वी मॉडल के दाम 12,490 रुपए से 18,242 रुपए तक बढ़ गए है। होंडा के मॉडल्स में सबसे ज्यादा वृद्धि होंडा सीआर—वी कार में हुई है। सीआर—वी के दाम पहले की तुलना में 75,304 रुपए से 89,069 रुपए बढ़ाए जा चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो