scriptHyundai लेकर आ रही है यह नई हैचबैक कार, जाने कब तक होगी लॉन्च  | Hyundai soon launch new Hatchback car i30 | Patrika News

Hyundai लेकर आ रही है यह नई हैचबैक कार, जाने कब तक होगी लॉन्च 

Published: Jan 16, 2017 12:41:00 pm

ह्यूंडई अपनी इस नई हैचबैक कार का पेरिस में होने वाले इलैक्ट्रानिक कंज्यूमर शो (ECS) में शोकेस करेगा

Hyundai i30

Hyundai i30

नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दिनों दिन हैचबैक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। अलग-अलग कार कपंनियां लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपनी-अपनी हैचबैक कार मार्केट में उतार रही है। अब इस फेहरिस्त में कार निर्माता कपंनी ह्यूंडई का नाम सामने आ रहा है। खबर है कि ह्यूंडई इस साल के अंत तक अपनी नई 2017 i30 लॉन्च कर देगी। 

इलैक्ट्रानिक कंज्यूमर शो में शोकेस होगी यह कार
ह्यूंडई अपनी इस नई हैचबैक कार का पेरिस में होने वाले इलैक्ट्रानिक कंज्यूमर शो (ECS) में शोकेस करेगा। बता दें इलैक्ट्रानिक कंज्यूमर शो एक शो जहां देश विदेश की कार निर्माता कपंनियां अपनी नई कार की प्रदर्शनी करती है। इस शो के ऊपर देश दुनिया के सभी बड़े कार प्रेमियों की नजर रहती है। कपंनी 2017 i30 हैचबैक कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उतारेगी। इसका पेट्रोल इंजन 1.4 लीटर और 1.6 लीटर टर्बो होगा, वहीं डीजल इंजन 1.6 लीटर टर्बो होगा। इस कार में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और एयरबैग का अतिरिक्त ऑप्शन दिया गया है। 

कार अनुमानित कीमत 9 से 13.5 लाख रुपए 
वहीं आपको बता दें ह्यूंडई की इस नई कार का पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला होगा। वहीं डीजल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मिलेगा। यदि हम इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार पेट्रोल वेरिएंट में 17 का माइलेज देगी जबकि डीजल वेरिएंट में 21 का माइलेज दे सकेगी। ह्यूंडई की यह हैचबैक कार साइज में आई20 एलीट से बड़ी होगी। ऑटो एक्सपर्ट की इस कार अनुमानित कीमत 9 से 13.5 लाख रुपए के बीच में बता रहे है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो