कार

Jaipur Auxo 2018: Hyundai ने New Sedan Verna को किया शोकेस, देखें तस्वीरें

5 Photos
Published: March 10, 2018 11:47:46 am
1/5

Hyundai Motor India ने जयपुर में चल रहे Jaipur Auxo 2018 के पहले दिन अपनी New Gen Verna का डिस्प्ले किया। लोगों में हुंडई की इस सेडान को लेकर काफी एक्सामेंट देखा गया है। आॅटो में यह कार काफी चर्चा का विषय रही है। लोगों ने हुंडई की स्टॉल पर आकर इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी ली।

2/5

आपको बता दें यह कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो नई वर्ना के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.24 लाख रुपए तक जाती है। वहीं इसके डीजल वर्जन की 9,19,900 से शुरू होकर 12,61,900 रुपए (Ex-showroom Delhi) तक है।

3/5

इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई वर्ना के पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का यू2 सीआरडीआई वीजीटी इंजन मिलेगा, जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

4/5

दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आया है। वहीं दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है।

5/5

इसके Dimensions की बात करें तो नई वर्ना की लंबाई 4440mm, चौड़ाई 1729mm, उंचाई 1475mm और व्हीलबेस 2600mm है। इसका ग्राउंड क्लिरयेंस 165mm है, वहीं इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 45 लीटर की है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.