ऑटोमोबाइल

Independence day spl: इन गाड़ियों के हवाले है देश की सुरक्षा, पेट्रोलिंग से लेकर युद्ध में होती हैं इस्तेमाल

5 Photos
Published: August 14, 2018 03:34:31 pm
1/5

अब इसकी जगह सफारी स्टार्म का इस्तेमाल होगा

2/5

विलीस जीप-

ये जीप ऊंचाई वाले बॉर्डर्स पर इस्तेमाल होती है।अधिक ऊंचाई वाले और ठंडे इलाकों में इस कार का इस्तेमाल होता है।

3/5

महिंद्रा जीप-

ये जीप कई मिशनों में भारतीय सेना का साथ दे चुकी है।यूनाइटेड नेशंस के मिशन में भी इस कार ने भारतीय सेना का साथ दिया है।

4/5

टाटा सूमो-

सेना की मेडिकल यूनिट इस कार का इस्तेमाल करती है।

5/5

एंबेस्डर-

अंबेसडर ब्रांड अब बिक चुका है। हालांकि आज भी भारतीय सेना के बेड़े में इस ब्रांड की कुछ यूनिट्स मौजूद हैं।कमांडिंग ऑफिसर्स और ब्रिगेडियर जैसे पदों वाले लोग इन कारों का इस्तेमाल करते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.