scriptMaruti Alto और Swift की बजाय लोग जमकर खरीद रहे हैं यह सस्ती कार! 34 km की देती है माइलेज | Instead of Maruti alto and swift people are buying this cheap car | Patrika News

Maruti Alto और Swift की बजाय लोग जमकर खरीद रहे हैं यह सस्ती कार! 34 km की देती है माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2022 01:14:51 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Maruti Alto और Swift को पीछे छोड़कर कंपनी की ही WagonR ने बिक्री के मामले में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

maruti_wagonr_cabin.jpg

भारत में छोटी कारों का जलवा कभी कम नहीं होता। यह एक ऐसा सेगमेंट है जो लगातार ग्राहकों को लुभा रहा है। कम कीमत, कम मेंटेनन्स, इजी ड्राइव और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें तो इस सेगमेंट में Maruti Alto और Swift सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में यह देखने में आया है कि इनकी बिक्री में कमी आई है और लोग इन दोनों कारों को छोड़कर एक दूसरी कार को ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं जिसकी कीमत तो कम है ही साथ ही माइलेज 34km से भी ज्यादा है, आइये जानते हैं इस कार में…

जमकर बिक रही है यह कार

Maruti Alto और Swift को पीछे छोड़कर कंपनी की ही WagonR ने बिक्री के मामले में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। मारुति सुजुकी WagonR को इस समय लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बिक्री की बात करें तो पिछले महीने (April 2022) में WagonR की कुल 17,766 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि Alto की 10,443 यूनिट्स की बिक्री हुई लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि बीते साल अप्रैल महीने में 17,303 Alto कार बिकी, जोकि इस बार 40 प्रतिशत कम है तो वहीं Swift की पिछले महीने केवल 8,898 यूनिट्स की बिक्री हुई लेकिन बीते साल की अप्रैल महीने में कंपनी ने इस कार की 18,316 यूनिट्स बेच दी थी, जोकि इस बार 51 प्रतिशत कम है। यह वाकई मारुति सुजुकी के लिए चिंता का विषय है।

maruti_wagonr_red.jpg

आखिर क्यों Maruti WagonR को इतना पसंद किया जा रहा है ?

मारुति सुजुकी की टॉल बॉय के नाम से मशहूर हैचबैक WagonR का डिजाइन काफी आकर्षित करता है, इसका डिजाइन ग्राहकों को कॉन्फिडेंस दिलाता है। इसके अलावा इस कार में स्पेस काफी ज्याद अच्छा मिल जाता है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के, साथ ही इस कार के Boot में भी अच्छी जगह मिल जाती है। यह कार 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है साथ ही इसमें आपको CNG का भी ऑप्शन मिल जाता है जोकि 34.05km/kg की माइलेज देता है। यदि आपका बजट 6 लाख रुपये से कम है, तो इस कार पर आपको विचार जरूर करना चाहिए। मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 5.47 लाख से शुरू होती हैं। यह भी पढ़ें: Maruti Celerio CNG Vs Tata Tiago CNG, माइलेज और परफॉरमेंस में कौन सी कार है बेस्ट ? जानिये

फीचर्स की बात करें तो WagonR में 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और 14 इंच के अलॉय व्हील हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट के लिए), डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो