scriptफॉर्च्यूनर को टक्कर देने आई Isuzu MU-X फेसलिफ्ट SUV, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश | Isuzu mu-x facelift suv launched in india | Patrika News

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आई Isuzu MU-X फेसलिफ्ट SUV, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2018 01:13:27 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

इसुजु ने भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी इसुजु एमयू-एक्स ( Isuzu MU-X ) का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, कैसें होंगे इसके फीचर्स।

Isuzu MU-X

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आई Isuzu MU-X फेसलिफ्ट SUV, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

जापानी की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी इसुजु ने भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी इसुजु एमयू-एक्स ( Isuzu MU-X ) का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसें होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 177 एचपी की पावर और 390 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस इंजन 5 साल की वारंटी और डेढ़ लाख किमी की दूरी तक मुफ्त मेंटेनेंस के साथ आएगा। कुछ समय पहले इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।

ये भी पढ़ें- महज 2.95 लाख रुपये में मिल रही है हुंडई i20, जानें पूरा ऑफर

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में पहले 2 एयरबैग्स दिए जाते थे, लेकिन अब इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कारों के मामले में धर्मेंद्र से भी आगे हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, इन महंगी कारों के बिना जमीन पर पांव तक नहीं रखतीं

लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात की जाए तो इस एसयूवी में रि-डिजाइन बंपर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट़्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया रियर बंपर, एलईडी टेल लैंप, 18 इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एसयूवी का इंटीरियर बेहद प्रीमियम है, जिसमें मिडल कंसोल बॉक्स, टू-टोन डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फोल्डेबल सेकंड रो सीट, यूएसबी पोर्ट, की-लेस एंट्री, सॉफ्ट टच विद आर्टिफिशियल वूड ट्रिम, कल्ट-पैटर्न लेदर फिनिश सीट, क्रूज कंट्रोल, आर्म रेस्ट, रूफ माउंटेड स्क्रीन, कपहोल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इन एसयूवी से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्चिंग के बाद इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, शेवरोलेट ट्रेलब्रेजर और फोर्ड एंडेवर से हो सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.26 लाख रुपये से 28.23 लाख रुपये तक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो