मिलते हैं दो इंजन ऑप्शन
Jeep Compass Night Eagle edition में यूजर्स को दो इंजन ऑप्शन दिए गये हैं, इसमें पहला 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन है, जोकि 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 172 kmph की टॉप स्पीड से लैस है। इतना ही नहीं 10.82 सेकेंड में इंजन 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसका दूसरा इंजन 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बो पेट्रोल इंजन है जोकि 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड 161 kmph है। 10.91 सेकेंड में यह 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेता है। दोनों ही इंजन काफी दमदार है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं।

अब लगती है ज्यादा बोल्ड SUV
Jeep Compass Night Eagle एडिशन को अब पूरी तरह ब्लैक आउटर थीम में लाया गया है जोकि काफी बेहतर नज़र आई है और यह आकर्षित भी लगती है। इसमें आपको 18-इंच अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, ORVM, फॉग लैंप बेजल्स और ग्रिल रिंग देखने को मिलती है। नए कंपास नाइट ईगल के इंटीरियर में पियानो ब्लैक थीम के साथ ब्लैक क्लॉथ/विनाइल सीट्स, टंगस्टन स्टिचिंग और डोर ट्रिम और आईपी के लिए ब्लैक विनाइल इन्सर्ट मिलता है। कारों में ब्लैक एडिशन इस समय काफी डिमांड में है और ऐसे में इस गाड़ी को बेहतर रेस्पोंस देखने को मिल सकता है।
10.1-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम
ग्राहकों के लिए नई Jeep Compass Night Eagle SUV में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है साथ ही इसमें आपको 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा। इस गाड़ी में डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जोकि ड्राइविंग के दौरान काफी मददगार साबित होते हैं।