scriptफिल्मों से भले रहें दूर, लेकिन आज भी इन धाकड़ SUV में चलती हैं काजोल | Kajol's Luxury and Expensive Car Collection | Patrika News

फिल्मों से भले रहें दूर, लेकिन आज भी इन धाकड़ SUV में चलती हैं काजोल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2018 09:29:13 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री काजोल फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनका कार कलेक्शन काफी ज्यादा दमदार है, गैराज में खड़ी हैं ये कारें

kajol car collection

फिल्मों से भले रहें दूर, लेकिन आज भी इन धाकड़ SUV में चलती हैं काजोल

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली काजोल (Kajol) आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 5 अगस्त, 1974 को काजोल का जन्म मुंबई में एक फिल्मी परिवार में हुआ था। फिलहाल काजोल एक्टिंग से दूर हैं और अक्सर अवॉर्ड शो में नजर आती रहती हैं। आइए जानते हैं काजोल के पास कैसी कैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

ऑडी क्यू5 (Audi Q5)
ऑडी की लग्जरी एसयूवी क्यू5 में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 252 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 237 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 5 सीटर एसयूवी का माइलेज 8.5 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55.27 से 59.79 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- हाइटेक फीचर्स से लैस है Suzuki Swift Hybrid, 1 लीटर में देगी 32 किमी का माइलेज

ऑडी क्यू7 (Audi Q7)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2967 सीसी का डीजल इंजन है जो कि 245.41 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 7 सीटर एसयूवी का माइलेज 14.75 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 73.73 से 85.18 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- Honda City या Hyundai Verna खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें कौन सी कार है सबसे बेस्ट

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (Mercedes-Benz GLS)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 5.5 लीटर का डीजल इंजन है जो कि 577 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 7 सीटर एसयूवी का माइलेज 8.9 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.56 करोड़ रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो