scriptइस 7-सीटर फैमिली कार का चला देश में जादू, 2 महीने में 50,000 से ज्यादा खरीदारों ने किया बुक | Kia Carens 7-seater car receives 50,000 Bookings in Just 2 Month | Patrika News

इस 7-सीटर फैमिली कार का चला देश में जादू, 2 महीने में 50,000 से ज्यादा खरीदारों ने किया बुक

locationनई दिल्लीPublished: Mar 10, 2022 07:24:22 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

मिली जानकारी के मुताबिक इस एमपीवी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की मांग संतुलित है। हालांकि AMT वैरिएंट को कुल बुकिंग का 30% हिस्सा हासिल हुआ है।

kia_carens-amp.jpg

Kia Carens

हम आप तक कई बार देश के 7-सीटर सेगमेंट की लोकप्रियता को लेकर खबर पहुंचाते रहे हैं, मारुति अर्टिगा इस सेगमेंट की लंबे समय से लीडर है, लेकिन अब लगता है, कि 7 सीटर फैमिली कार सेगमेंट में अर्टिगा को पछाड़ किआ कैरेंस कब्जा करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में हालिया लॉन्च कैरेंस को लेकर घोषणा की है, कि इस एमपीवी को 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, हालांकि यहां खास बात यह है, कि बुकिंग का यह आकड़ा कैरेंस ने कुछ ही समय में पार कर लिया है।


2 महीने से भी कम लगा समय

किआ इंडिया ने घोषणा की है कि नई कैरेंस 3-पंक्ति एमपीवी को 2 महीने से भी कम समय में 50,000 से अधिक बुकिंग मिली है। बता दें, कंपनी ने 14 जनवरी 2022 को इस एमपीवी के लिए बुकिंग शुरू की थी। वहीं नई किआ कैरेंस को 15 फरवरी 2022 को 5 ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस के साथ लॉन्च किया गया।


कीमत पर अपडेट

Kia Carens के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल मॉडल के बेस वेरिएंट के लिए 10.99 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए कीमत 16.99 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि इस कार की 60 फीसदी बुकिंग टियर 1 और 2 शहरों से हुई है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कैरेंस की बीते महीने केवल 13 दिनों में 5,300 यूनिट सेल की गई ।

 

पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की मांग

कैरेंस एमपीवी का टॉप-स्पेक Luruxy और लक्ज़री प्लस वेरिएंट ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं, जो कुल बुकिंग में लगभग 45 प्रतिशत का योगदान कर रहा है। कंपनी ने बयान में कहा कि कैरेंस के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की मांग संतुलित है। ग्राहक Kia Carens के करीब 50 फीसदी डीजल वेरिएंट को बुक कर रहे हैं, वहीं Carens एमपीवी के ऑटोमेटिक वैरिएंट का योगदान कुल बुकिंग का लगभग 30 प्रतिशत है।


ये भी पढ़ें : Ducati ने लॉन्च किया Scrambler Tribute 1100 Pro मॉडल, 12.89 लाख रुपये है कीमत, जानें क्या मिले फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो