अनस्टेबल स्ट्रक्चर
Kia Carens में 6 एयरबैग्स लगे हैं जिसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, दो साइड बॉडी एयरबैग्स और दो हेड प्रोटैक्शन एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी कारेंस के साथ सामान्य तौर पर दिया गया है। क्रैश टेस्ट के आंकड़ों के अनुसार, Kia Carens ने ‘अनस्टेबल स्ट्रक्चर’ का प्रदर्शन किया है। इसने ड्राइवर के चेस्ट की सिर्फ मामूली सेफ्टी मिलती है जबकि ड्राइवर के पैरों की सेफ्टी बेहद कमजोर रही। Global NCAP ने पाया कि कार में पीछे की सेंट्रल सीट पर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट की कमी है। इसके बजाय कार में लैप बेल्ट दिया गया है।
Kia Carens को क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सेफ्टी के लिए 17 में से सिर्फ 9.30 पॉइंट्स दिए गए हैं, जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से सिर्फ 30.99 पॉइंट्स मिले हैं। यह क्रैश टेस्ट 64 किमी/घंटा रफ्तार पर किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में Global NCAP ने 3 साल के और डेढ़ साल के बच्चे की डमी का इस्तेमाल किया है। कुल मिलाकर भारत में बिकने वाली Kia Carens सेफ्टी के मामले में पीछे रह गई है, अब आप खुद सोचिये कि क्या इस गाड़ी को खरीदना आपके और आपके परिवार के लिए एक अच्छा सौदा है।