Top 5 Car Selling List में शामिल
कंपनी के मुताबिक मार्च में उसने सबसे अच्छी मासिक बिक्री हासिल की है। यहां दिलचस्प बात यह रही कि सेल्टोस 8,415 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई कैरेंस ने 7,008 यूनिट के साथ रफ्तार पकड़ी। बताते चलें, कि Sonet और Carnival ने भी मार्च में अच्छी बिक्री दर्ज की है। कुल मिलाकर मार्च में घरेलू पीवी बाजार में 7% बाजार हिस्सेदारी के साथ किआ देश में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले कार ब्रांडों की सूची में शामिल रही।
कम कीमत पर लॉन्च होकर कैरेंस ने किया दिलों पर राज
Kia Carens वर्तमान में 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच की कीमत पर उपलब्ध है। यह कार पांच ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस में सेल की जाती है। सेल्टोस के साथ अपने इंजन को साझा करते हुए कैरेंस को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
ये भी पढ़ें : Hero Splendor से भी सस्ती मिल रही है Maruti Alto, नहीं होगा Loan और Insurance का भी झंझट
Kia Seltos का देश में जलवा बरकरार
यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि किआ इंडिया ने सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद भी 1,86,787 यूनिट की बिक्री की है। ब्रिकी के यह आंकड़ें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ब्रांड ने साल-दर-साल 20% की वृद्धि दर्ज की है, वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में Seltos और Sonet ने क्रमशः 51% और 40% का योगदान दिया है।