scriptKia launches most-advanced New Seltos in India price starting INR 10.89 Lakh | 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ नई Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू | Patrika News

32 सेफ्टी फीचर्स के साथ नई Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू

Published: Jul 21, 2023 12:02:54 pm

Submitted by:

Bani Kalra


All New Kia Seltos: नई Seltos की एक्स-शो रूम कीमत 10,89,999 रुपये से लेकर 19,99,900 रुपये तक जाती है। इस नए मॉडल में 32 सेफ्टी फीचर्स का साथ मिलेगा...

 

 

kia_seltos.jpg
All New Kia Seltos

Kia New Seltos: हाल ही में 2023 Kia Seltos Facelift को भारत में पेश किया गया था, लेकिन उस समय इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन आज यानी 21 जुलाई को Kia ने नई Seltos को लॉन्च करते हुए इसकी कीमतों का ऐलान भी कर दिया है। नई Seltos की एक्स-शो रूम कीमत 10,89,999 रुपये से लेकर 19,99,900 रुपये तक जाती है। इस नए मॉडल में 32 सेफ्टी फीचर्स का साथ मिलेगा और साथ ही कई अच्छे फीचर्स के साथ अब यह काफी एडवांस्ड SUV बन गई है।  आइये जानते इस नए मॉडल से जुड़ी तमाम बड़ी बातें, और अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लाइट फायदेमंद साबित हो सकती है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.