Published: May 31, 2023 12:05:14 pm
Bani Kalra
Kiara New Maybach S580: नई कार के साथ कियारा की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर छाई हुई हैं। इस कार के बारे में आपको बताते चले कि Mercedes-Maybach एम क्लास को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी कियारा के पास कई शानदार कारेन मौजूद हैं...
Kiara Advani Mercedes Maybach S580: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के गैराज में अब एक नया मेहमान जुड़ गया है। कियारा हाल ही में अपनी नई Mercedes Maybach S580 की सवारी करती नजर आई है, उन्हें इस नई कार के साथ एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। Maybach S580 एक सुपर लग्जरी सेडान कार है जोकि कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।
नई कार के साथ कियारा की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर छाई हुई हैं। इस कार के बारे में आपको बताते चले कि Mercedes-Maybach एम क्लास को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी कियारा के पास कई शानदार कारेन मौजूद हैं, लेकिन ये इस सुपर लग्जरी कार की सवारी करती हुई नज़र आने वाली हैं।