scriptKiara Advani bought New Mercedes Maybach S580 super luxury car | कियारा आडवाणी ने खरीदी Mercedes की ये सुपर लग्जरी कार, कीमत कर देगी हैरान | Patrika News

कियारा आडवाणी ने खरीदी Mercedes की ये सुपर लग्जरी कार, कीमत कर देगी हैरान

Published: May 31, 2023 12:05:14 pm

Submitted by:

Bani Kalra


Kiara New Maybach S580:
नई कार के साथ कियारा की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर छाई हुई हैं। इस कार के बारे में आपको बताते चले कि Mercedes-Maybach एम क्लास को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी कियारा के पास कई शानदार कारेन मौजूद हैं...


kiyara_car.jpg
Kiara Advan

Kiara Advani Mercedes Maybach S580: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के गैराज में अब एक नया मेहमान जुड़ गया है। कियारा हाल ही में अपनी नई Mercedes Maybach S580 की सवारी करती नजर आई है, उन्हें इस नई कार के साथ एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। Maybach S580 एक सुपर लग्जरी सेडान कार है जोकि कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

नई कार के साथ कियारा की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर छाई हुई हैं। इस कार के बारे में आपको बताते चले कि Mercedes-Maybach एम क्लास को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी कियारा के पास कई शानदार कारेन मौजूद हैं, लेकिन ये इस सुपर लग्जरी कार की सवारी करती हुई नज़र आने वाली हैं।




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.