scriptKiara Advani ने खरीदी नई Audi A8 L लग्ज़री सेडान, जानिए क्या है इस कार में खास | Kiara Advani brought home a black Audi A8 L luxury sedan | Patrika News

Kiara Advani ने खरीदी नई Audi A8 L लग्ज़री सेडान, जानिए क्या है इस कार में खास

locationनई दिल्लीPublished: Dec 15, 2021 01:35:42 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने आज एक नई लग्ज़री सेडान Audi A8 L खरीदी है। शानदार डिज़ाइन वाली यह कार धांसू फीचर्स से लैस है।

kiara_advani_audi_a8_l_luxury_sedan.jpg

Kiara Advani brought a new Audi A8 L

नई दिल्ली। बॉलीवुड की तेज़ी से उभरती हुई अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज एक नई और शानदार Audi A8 L लग्ज़री सेडान कार खरीदकर अपने घर ले आई है। Audi A8 L इस समय देश की सबसे शानदार लग्ज़री सेडान गाड़ियों में से एक है। जर्मन कार निर्माता की इस शानदार कार को खरीदने के कियारा ने 1.58 करोड़ रुपये खर्च किए है और अपने गाड़ियों के कलेक्शन में इस बेहतरीन सेडान को शामिल कर लिया है।
कंपनी ने किया कियारा का स्वागत

Audi India ने कियारा के इस नई लग्ज़री सेडान कार को खरीदने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। साथ ही कंपनी ने Audi Experience में कियारा का स्वागत किया।
https://twitter.com/advani_kiara?ref_src=twsrc%5Etfw
शानदार डिज़ाइन और धांसू फीचर्स

ऑडी की यह लग्ज़री सेडान कार को स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पेश किया है। LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स के साथ इस कार के फ्रंट में ऑडी की आइकॉनिक ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। इंटीरियर की बात करें, तो बेहतरीन स्पेस के साथ आरामदायक सीट्स का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में आकर्षक सेंटर डैशबोर्ड, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कंट्रोल्ड सीट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, कीलैस एंट्री, वॉइस कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर USB चार्जिंग, फाइंड माय कार लोकेशन और दूसरे कई धांसू फीचर्स इस लग्ज़री सेडान में मिलते हैं।
audi_a8_l.jpg
इंजन और गियरबॉक्स

कंपनी की तरफ से इस कार में 3 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 335bhp पावर और 500Nm का टॉर्क मिलता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो