scriptलैंबोर्गिनी ने उतारी नई कार एवेंटाडोर एस रोडस्टर, 3Sec.में पकड़ती है 0 से 100km/h की स्पीड | Patrika News
कार

लैंबोर्गिनी ने उतारी नई कार एवेंटाडोर एस रोडस्टर, 3Sec.में पकड़ती है 0 से 100km/h की स्पीड

3 Photos
7 years ago
1/3
इटैलियन सुपरकार मेकर कंपनी लैंबोर्गिनी ने अपनी नई कार एवेंटाडोर एस रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 5.79 करोड़ रूपए है। कंपनी की तरफ से इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार इंडियन मार्केट में अगले साल फरवरी माह तक लॉन्च हो सकती है।
2/3
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी की इस कार में 6.5 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ इसकी अधिकतम पॉवर 740PS और टार्क 690Nm है। रफ्तार के मामले में यह बहुत तेज कार है। यह मात्र 3 सेकेंड के समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 350km/h है।
3/3
लुक और डिजाइन को देखें तो एवेंटाडोर एस रोडस्टर का पूरा डिजाइन मौजूदा एवेंटाडोर के जैसा ही नजर आता है। इन दोनों कारों में बस इतना फर्क है कि एवेंटाडोर एस रोडस्टर की छत को खोला या बंद किया जा सकता है। साथ ही इस कार में चार ड्राइविंग मोड— स्टाड्रा, स्पोर्ट, कोर्सा और ईको दिए गए है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.