scriptभारत में शुरू हुई Land Rover Discovery SUV की बुकिंग, जानें कब तक मिलेगी | Land Rover Discovery SUV booking start in india delivery soon | Patrika News

भारत में शुरू हुई Land Rover Discovery SUV की बुकिंग, जानें कब तक मिलेगी

Published: Aug 10, 2017 04:15:00 pm

कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी डिस्कवरी की भारत में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इसकी कीमत 68.05 लाख रुपए से शुरू होगी

Land Rover Discovery
भारत में लग्जरी और महंगी कारों को मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इसकी वजह वह इस सेगमेंट की कार को लोग अब ज्यादा पंसद कर रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई विदेशी कंपनियों भारत में अपने नए—नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है। लैंड रोवर की जिस एसयूवी को भारत कार प्रेमी काफी दिनों से इतंजार कर रहे थे, अब वो समापन की ओर है।
कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी डिस्कवरी की भारत में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की ओर दी जानकारी के अनुसार भारत में इसकी कीमत 68.05 लाख रुपए से शुरू होगी, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.03 करोड़ रुपए तक जाएगी। आप कंपनी की वेबसाइट और आफिशियल वेबसाइट या फिर कंपनी की डीलरशिप से इस कार को बुक कर सकते हैं। कार के वेरिएंट के हिसाब से आप 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए के बीच इस कार को बुक करवा सकते हैं।
लैंड रोवर को कहना कि भारतीय मार्केट में इस कार की बिक्री इस साल नवंबर माह से शुरू कर दी जाएगी। लॉन्च होने के बाद डिस्कवरी एसयूवी आॅटो मार्केट में पहले से मौजूद मर्सिडीज़-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7, वोल्वो एक्ससी90 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी। नई डिस्कवरी भारत में 10 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। कंपनी ने सभी वेरिएंट्स की कीमतों की सूची जारी कर दी है।
डिस्कवरी का सबसे सस्ता वर्जन 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एस है। जिसकी कीमत 68.05 लाख रुपए है। वहीं इसके एसई वेरिएंट की कीमत 71.15 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके एचएसई वेरिएंट के लिए 74.23 लाख रुपए, एचएसई लग्ज़री वेरिएंट के लिए 78.91 लाख रुपए और फर्स्ट एडिशन के लिए कीमत 84.43 लाख रुपए ग्राहकों को चुकाने होंगे। ये सभी वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे।
वहीं डीजल इंजन की बात करें तो इसमें एस वेरिएंट की कीमत 78.37 लाख रुपए, एसई की कीमत 85.30 लाख रुपए, एचएसई की कीमत 89.54 लाख रुपए, एचएसई लग्जरी की कीमत 95.47 लाख रुपए है। सबसे महंगा वेरिएंट 3.0 लीटर डीजल इंजन के साथ फर्स्ट एडिशन है। इसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपए है।
कंपनी ने इसमें 6 सिलेंडर एसआई6 इंजन दिया है। पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जबकि डीजल इंजन इसका पॉवर 258 पीएस और अधिकतम टार्क 600 एनएम का होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो