scriptGeneva Motor Show 2018 में शोकेस हुई Lexus UX क्रॉसओवर, जानें खास फीचर | Patrika News
कार

Geneva Motor Show 2018 में शोकेस हुई Lexus UX क्रॉसओवर, जानें खास फीचर

3 Photos
6 years ago
1/3

वाहन कंपनी टोयोटा ने जेनेवा मोटर शो में अपनी नई क्रासओवर कार Lexus UX पर से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट— UX 200 और UX 250 में पेश किया है।

2/3

इंजन की बात करें तो नई UX 200 कार में 2 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन आएगा जो कि 168 bhp की पॉवर जनरेट करने वाला होगा। वहीं इसके UX 250 वेरिएंट में 2 लीटर इंजन दिया जाएगा जो हाइब्रिड तरीके से काम करेगा यानी यह मॉडल बैटरी और इंजन से पैदा हो रही पावर को कम्बाइन कर काम करेगा जिससे कुल मिला कर 176 bhp की पावर जनरेट होगी।

3/3

फीचर्स पर नजर डाले तो कार के फ्रंट में बोल्ड ग्रिल का उपयोग किया गया है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी दी गई है। इसके साइड में काले रंग की पट्टी लगी है जो कार को क्रासओवर लुक प्रदान करती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.