scriptऑटोमैटिक होकर आएगी Mahindra KUV100, जानें और कैसे होंगे फीचर्स | Mahindra KUV100 Amt Variant Soon Launch in India | Patrika News

ऑटोमैटिक होकर आएगी Mahindra KUV100, जानें और कैसे होंगे फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2018 10:25:44 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

किफायती कार महिंद्रा केयूवी 100 ( Mahindra KUV100 ) का डीजल एएमटी वेरिएंट जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च होने वाला है।

Mahindra KUV100

ऑटोमैटिक होकर आएगी Mahindra KUV100, जानें और कैसे होंगे फीचर्स

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा जल्द ही बाजार में अपनी सबसे ज्यादा किफायती कार महिंद्रा केयूवी 100 ( Mahindra KUV100 ) का डीजल एएमटी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। आज हम आपको ये बताएंगे कि नई केयूवी100 कैसी होगी और इसके फीचर्स कैसे होंगे। वैसे तो महिंद्रा केयूवी100 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, लेकिन अब इस कार नया वेरिएंट आने से सेलिंग में इजाफा हो सकता है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो केयूवी 100 में 1198 सीसी का सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 77 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टार्क जनरेट करता है। दूसरा 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन पावर के साथ आता है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 25.4 किमी का माइलेज देती है। ये एक 6 सीटर कार है जो कि काफी बेहतरीन है।

मिली जानकारी के अनुसार, एएमटी गियरबॉक्स के साथ केयूवी 100 NXT का सिर्फ डीजल वेरिएंट ही आएगा। फिलहाल केयूवी100 का पेट्रोल वेरिएंट 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में ही मिलेगा। 2020 में लागू होने वाले बीएस 6 मानदंड को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने इन गाड़ियों के इंजन को अपग्रेड करने के लिए काम भी शुरू कर दिया है। अक्टूबर 2019 से लागू होने वाले क्रैश टेस्ट मानदंड को देखते हुए महिंद्रा केयूवी100 रेंज को अपडेट करने की तैयारी में है।

ये भी माना जा रहा है कि केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी बाजार में लाया जा सकता है। महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2018 में ई केयूवी 100 को शोकेस भी किया था। इस कार में 30 किलोवाट मोटर दी गई, जिसे पावर देने के लिए लिथियम-आयन बैटरी दी गई थी। ये कार एक बार चार्ज होकर 140 किमी की दूरी तय कर सकती है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो फिलहाल इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.7 लाख से 7.77 लाख रुपये तक है। नए वेरिएंट की कीमत पहले से ज्यादा हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो