scriptमहिंद्रा ने भारत में लॉन्च किया KUV100 का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 4.39 लाख रुपए | Mahindra launches KUV100 NXT in india at RS 4-39 lakh | Patrika News

महिंद्रा ने भारत में लॉन्च किया KUV100 का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 4.39 लाख रुपए

Published: Oct 10, 2017 04:00:43 pm

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी KUV100 का अपडेटेड वर्जन KUV100 NXT लॉन्च कर दिया है

KUV100 NXT
देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी KUV100 का अपडेटेड वर्जन KUV100 NXT लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट K2, K4, K6, और K8 के साथ + (प्लस) ऑप्शन में उतारा है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.39 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वेरिएंट K8 के डीजल वेरिएंट की कीमत 7.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
बता दें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी है। इसे पिछले साल जनवरी माह में पहली बार मार्केट में पेश किया गया था। आॅटो बाजार में यह कार मारुति इग्निस, टोयोटा इटियॉस, होंडा WR-V हुंडई i20 Active आदि कारों को कड़ी टक्‍कर देती हुई नजर आएगी।
KUV100 NXT में रेग्युलर मॉडल के मुकाबले कई तरह के अपडेटेड फीचर्स दिए गए है। इसके फ्रंट और रियर बंपर्स को रिफ्रेश किया गया है ताकि इसे और भी मस्क्युलर एसयूवी का लुक दिया जा सके। इसकी लंबाई को भी पहले की तुलना में 25mm तक बढ़ाया गया है। कार के आगे और पीछे महिंद्रा ने इसमें फॉक्स स्किड प्लेट दी हैं। महिंद्रा KUV100 में पुरानी वाली हेडलैंप के साथ XUV500 जैसी दिखने वाली ग्रिल लगाई है।
महिंद्रा KUV100 NXT में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो सिर्फ ऑडियो और नेविगेशन को स्पोर्ट करता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में ABS के साथ EBD, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दी गई हैं। नया मॉडल पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, मल्टी इंफो डिस्प्ले, ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स से लैस है।
महिंद्रा की KUV100 NXT में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि KUV100 फेसलिफ्ट में पुराने वर्जन वाला ही 1.2 लीटर mFalcon G80 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82bhp की पावर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड कॉमन-रेल डीजल इंजन दिया गया है, जिसका नाम mFalcon D75 है। यह इंजन 77bhp की पावर के साथ 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो