Mahindra Xuv300
Mahindra XUV300 पर कंपनी 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है, जो इसके W8 (O) ट्रिम (केवल MT) पर उपलब्ध हैं, जबकि इस कार के W4 और W6 ट्रिम्स पर 10,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। वहीं इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं आप XUV300 पर 10,000 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ का लाभ भी उठा सकते हैं।
Mahindra Bolero & Scorpio
महिंद्रा बोलेरो पर कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है। जबकि बोलेरो नियो पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं जहां तक स्कॉर्पियो की बात है, तो इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000, रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसके साथ ही आप स्कोर्पियो पर 15,000 तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ का लाभ भी उठा सकते हैं। बता दें,Bolero, Bolero Neo और Scorpio पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है।
Mahindra Marazzo & Alturus G4
Mahindra Marazzo पर कंपनी 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है, जो M2 ट्रिम पर दिया जा रहा है, इसके साथ ही M4 और M6 ट्रिम स्तरों पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें, इस एमपीवी पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी मौजूद है। वहीं Mahindra की फ्लैगशिप SUV Alturas G4 को आप 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 11,500 की कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीद सकते हैं। फिलहाल इस कार पर अभी कोई कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है, लेकिन खरीदार 20,000 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।