scriptMahindra TUV300 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, लुक्स ही नहीं फीचर्स भी हुए अपडेट | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Mahindra TUV300 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, लुक्स ही नहीं फीचर्स भी हुए अपडेट

4 Photos
5 years ago
1/4

महिंद्रा ने अपनी नई बोल्ड TUV300 को 8.38 लाख रुपये (एक्स-शो रूम कीमत मुंबई) में लॉन्च किया है। यह कार 7 कलर्स में उपलब्ध है। चलिए आपको बताते हैं कि इस कार में इस बार आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे।

2/4

मिलेंगे ये नए फीचर्स- इस बोल्ड बीस्ट को लॉन्चिंग के टाइम से ही लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस बार तो कंपनी ने इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, सिल्वर एक्सेंट्स इन इंटीरियर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, नए DRLs हेडलैम्प्स, एक्स्टीरियर पेंट ऑप्शन (हाइवे रेड, म्य्स्टिक कॉपर), X-शेप्ड मैटेलिक ग्रे स्पेयर कवर, मस्कुलर साइड क्लेडिंग और चिन प्लेट, क्लियर लेंस टेल लैम्प्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

3/4

इंजन- TUV300 में mHAWK100 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है। 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस ये इंजन 100bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है की Cushion सस्पेंशन टेक्नोलॉजी की मदद से यह कार रोड पर बेहतर ड्राइव एक्स्पीरिएंस देती है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।

4/4

महिंद्रा ने पहली बार TUV300 को साल 2015 में लांच किया था। अब तक इसकी एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.