script7 सीटों वाली Mahindra TUV300 इंडिया में लांच, एयरबैग्स और एबीएस हैं खास | Mahindra TUV300 launched, price range Rs 6.90 lakh to Rs 8.40 lakh | Patrika News

7 सीटों वाली Mahindra TUV300 इंडिया में लांच, एयरबैग्स और एबीएस हैं खास

Published: Sep 10, 2015 12:21:00 pm

एसयूवी कार्स महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की इस कार मेंं फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई एडवांस्ड फीचर्स हैं।

Mahindra TUV300 Suv

Mahindra TUV300 Suv

नई दिल्ली। स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के क्षेत्र में अग्रणी में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (एमएंडएम) ने गुरुवार को अपनी नई एसयूवी कार Mahindra TUV300 लांच कर दी है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की इस कार मेंं फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई एडवांस्ड फीचर्स हैं।




कम्पनी का दावा है कि यह अपने सैगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। महिन्द्रा टीयूवी 300 तीन वेरिएंट्स में लांच की गई है। कार के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.90 लाख रुपए है। इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.12 लाख रुपए है।




1.5 लीटर एमहॉक80 डिजल इंजन के साथ महिन्द्रा टीयूवी 300 के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। ये हैं टी4, टी6 और टी8। एसयूवी का टॉप मॉडल महिन्द्रा टीयूवी300 टी8 छह कलर्स में पेश किया गया है। इस मॉडल में एबीएस और फ्रंट एयरबैग्स स्टैण्डर्ड उपलब्ध होंगे। साथ ही एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन हैं। इसके अलावा टच स्क्रीन इनफोटमेंट सिस्टम पेश किया गया है। यह ब्ल्यूटूथ और एयूएक्स/यूएसबी पोर्टस के साथ उपलब्ध होगा। सभी तरह के मल्टीमीडिया कंट्रोल्स स्टीयरिंग बटन्स से ऑपरेट किए जा सकते हैं। यानि की ड्राइवर को डेशबोर्ड की तरफ देखने की जरूरत नहीं होगी, सारे ऑडियो कंट्रोल्स स्टीयरिंग पर ही उपलब्ध रहेंगे।



महिन्द्रा की नई एसयूवी में 7 पैसेंजर एक साथ सवारी कर सकते हैं। कम्पनी का दावा है कि कार में उपलब्ध स्पेश इसकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है। साथ ही लगैज रखने के लिए भी 384 से 720 लीटर का स्पेश है। यानि की पिछली सीट्स को फोल्ड करके भी अतिरिक्त स्पेश क्रिएट किया जा सकता है, ठीक महिन्द्रा की एक्सयूवी की तरह।

महिन्द्रा टीयूवी 300 के वेरिएंट्स और प्राइस:-

महिन्द्रा टीयूवी 300 टी4: 6.90 लाख रुपए
महिन्द्रा टीयूवी 300 टी4+: 7.25 लाख रुपए
महिन्द्रा टीयूवी 300 टी6: 7.55 लाख रुपए
महिन्द्रा टीयूवी 300 टी6+: 7.80 लाख रुपए
महिन्द्रा टीयूवी 300 टी6+एएमटी: 8.52 लाख रुपए
महिन्द्रा टीयूवी 300 टी8: 8.40 लाख रुपए
महिन्द्रा टीयूवी 300 टी8+एएमटी: 8.40 लाख रुपए


महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अनुसार महिन्द्रा टीयूवी 300 को कम्पनी के चेन्नई स्थित प्लांट में ही डवलेप किया गया है। कम्पनी की आरएंडडी टीम ने ही इसकी डिजाइन तैयार की है। इस कार का उत्पादन कम्पनी के चाकन प्लांट में किया जाएगा।

कम्पनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका के अनुसार इस एसयूवी के लांच होने से महिन्द्रा बोलेरो को बंद नहीं किया जाएगा।



फिर वही नाम जो पहले रहा पॉपुलर

महिन्द्रा की नई एसयूवी का नाम टीयूवी300 है। गोयनका का कहना है कि इस नाम में टी का मतलब है टफ जबकि यूवी का मतलब यूटिलिटी व्हीकल है। इस नाम के आखिर 300 में महिन्द्रा की नए वाहनों के नामकरण की पुरानी स्टाइल छिपी हुई है। महिन्द्रा एक्सयूवी 500 भी इसी तर्ज पर आधारित है। यहां तक कि महिन्द्रा क्वांटों में भी आखिर अक्षर ओ है।



महिन्द्रा टीयूवी देगी इन कारों को टक्कर

महिन्द्रा टीयूवी का मुकाबला फिएट एवेंचुरा, टोयोटो इटियोस क्रॉस और हुंडई आई20 एक्टिव जैसी कारों से होगा। इन सभी कारों की प्राइस रेंज 6.23 लाख से 8.89 लाख रुपए के बीच है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो