scriptMahindra XUV100 New SUV spied rival Tata Punch and Hyundai Exter | टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है महिंद्रा की नई SUV, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र | Patrika News

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है महिंद्रा की नई SUV, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

Published: May 25, 2023 12:54:53 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Mahindra New SUV: टाटा पंच से लेकर आगामी हुंडई एक्स्टर को कड़ी टक्कर देने के लिए अब महिंद्रा फिर से किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, नया मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है...

mahindra_new.jpg
सांकेतिक तस्वीर

Mahindra upcoming SUV: सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) काफी लोकप्रिय बेस्ट सेलिंग मॉडल है। पंच को टक्कर देने के लिए अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अब तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पुरानी Mahindra XUV100 को फिर से नए अवतार में लॉन्च कर सकती है जोकि एक एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। इसमें होंगे BS6 2 और E20 फ़्यूल-अनुपालित इंजन मिलेंगे।

महिंद्रा की नई एसयूवी की स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दी हैं। यह कार टाटा पंच और आने वाली हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी। यह 4 मीटर से कम लंबी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा ने इसके नाम 'XUV100' को ट्रेडमार्क कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक XUV100 कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होगी। उम्मीद जताई जा रही हैइसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.