scriptMahindra XUV400 के लिए करना होगा 7 महीने का इन्तजार, 10000 के पार पहुंची बुकिंग्स | Mahindra XUV400 records 10,000 plus bookings now 7 month waiting period | Patrika News

Mahindra XUV400 के लिए करना होगा 7 महीने का इन्तजार, 10000 के पार पहुंची बुकिंग्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2023 05:00:44 pm

Submitted by:

Bani Kalra

महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च की गई e-SUV, Mahindra XUV400 को अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। आपको बता दें कि इसकी बुकिंग 26 जनवरी, 2023 को सुबह 11:00 बजे 34 शहरों में शुरू हुई थी। नई XUV400 के लिए ग्राहकों को करना होगा अब 7 महीने का लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा।

xuv_400.jpg

महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च की गई e-SUV, Mahindra XUV400 को अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। आपको बता दें कि इसकी बुकिंग 26 जनवरी, 2023 को सुबह 11:00 बजे 34 शहरों में शुरू हुई थी। नई XUV400 के लिए ग्राहकों को करना होगा अब 7 महीने का लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा। भारत में इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV से माना जा रहा है। नई XUV400 की डिलीवरी अगले महीने (मार्च 2023) से शुरू होगी।

पावर और ड्राइविंग रेंज:

कंपनी ने इसमें 39.4 kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और महिंद्रा का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। ये बैटरी महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

यदि इसकी बैटरी महज 40% तक चार्ज होती है तो आपको 245 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। इस एसयूवी में कंपनी ने 60 से ज्यादा कनेक्टिवटी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें सेग्मेंट के बेस्ट कूलिंग सिस्टम को शामिल किए जाने का दावा किया जा रहा है, जो कि हाई टेंप्रेचर में भी एसयूवी के केबिन को बेहतर कूलिंग प्रदान करने में मदद करता है।


इस एसयूवी में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, एरोडायनामिक रूप से डिज़ाइन किए गए 17-इंच के अलॉय व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर के साथ ऑटो हेडलैम्प, टाइप-सी चार्जिंग आउटलेट जैसे फीचर्स दिए हैं।

साइज़ की बात करें तो इस एसयूवी की लंबाई 4200 एमएम, चौड़ाई 1821 एमएम, उंचाई 1634 एमएम और इसमें 2600 एमएम का व्हीलबेस मिलता इतना ही नहीं इस एसयूवी में आपको 418 लीटर की धारिता का लगेज स्पेस भी मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो