Mahindra XUV700 को कंपनी ने अगस्त 2021 में लॉन्च किया था और इसकी बुकिंग 7 अक्टूबर 2021 से शुरू की गई थी। लोगों ने इस एसयूवी को हाथें हाथ लिया था, पहले घंटे में ही इसके 25,000 यूनिट्स, दूसरे घंटे में अन्य 25,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली गई थी। इसके कुछ वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड 2 सालों तक पहुंच गया है, कंपनी ने तकरीबन हर महीने इस एसयूवी के 8 से 10,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने जून महीने तक इस एसयूवी के कुल 41,846 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है और अभी भी 1 लाख से ज्यादा लोगों को डिलीवरी का इंतज़ार है। इस हिसाब से कंपनी ने हर महीने इसके 4 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। सेमी कंडक्टर की आपूर्ति बाधित होने का असर इस एसयूवी की डिलीवरी पर भी देखने को मिला है।

Mahindra XUV700 को एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें एडवांस ड्राइवर-एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है। इस एसयूवी में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। इसका 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन, 197bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2.2 लीटर mHawk डीज़ल इंजन, जो कि 182bhp पावर और 420Nm (मैनुअल) और 450Nm (ऑटोमैटिक) टॉर्क जनरेट करता है।
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
महिंद्रा की XUV700 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 7 एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 2 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलैस एंट्री, 4 ड्राइविंग मोड्स, फ्रंट एंड रियर यूएसबी पोर्ट्स, लेटेस्ट जनरेशन इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम फीचर, कॉर्नरिंग लैंप, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, फ्रंट कोलिशन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, स्मार्ट पायलट असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।